Sirohi Crime news: बहनों को विदा करने से पहले ही भाई की मौत, शव मोर्चरी में था और मातम के बीच हुई बहनों की विदाई
Sirohi Crime news सिरोही। दो बहनें अपनी शादी के बाद लगातार रो-रोकर अपने भाई को बुलाने की जिद लगातीं रहीं। उनका रोना बिलखना देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए। पर लोग बुलाते तो किसे बुलाते। जिस भाई को बुलाने की बहनें जिद कर रहीं थीं, वह थोड़ी देर पहले ही उन्हें छोड़कर जा चुका था।
घर वाले उसके शव को मोर्चरी में रखवा आए थे। इन दोनों बहनों को किसी ने कुछ नहीं बताया था। इससे अंजान बहनें जब भी भाई को बुलाने को कहतीं, परिवार वाले उन्हें बताते कि भाई की तबियत खराब है। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। किसी तरह समझा-बुझाकर इन दोनों बहनों की घर वालों ने विदाई की।
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी गांव का है मामला
मामला सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी गांव का है। यहां शादी की खुशियां कुछ ही क्षणों में गम में बदल गईं। इसके अलावा बहनों के फेरे होने के बाद विदाई की तैयारी चल रही थी। इसी बीच बर्तन धोने के लिए जा रहे बड़े भाई की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया। किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों बहनों की विदाई की।
सरकारी अस्पताल में किया गया मृत घोषित
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी गांव में सतरा राम की दो बेटियों की शादी थी। (Sirohi Crime news) एक बेटी की बारात काछोली गांव से व दूसरी बेटी की बारात पालड़ी एम गांव से आई थी। रात को फेरे के बाद सुबह विदाई का कार्यक्रम चल रहा था। दोनों दुल्हनों का भाई छोगाराम खाना बनाने के बाद एक बर्तन को लेकर धोने जा रहा था।
इसी बीच वह वहां लटक रहे तार के करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर गिर गया। वहां मौजूद लोग उसे पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब चूंकि घर में शादी थी, इस लिए परिजनों ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
यह निश्चय किया गया कि उनकी विदाई के बाद परिजन शव को घर ले जाएंगे। घटना के बाद परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इसी तरह जब दोनों दुल्हनों ने जब कहा कि पहले उनके भाई को बुलाओ, उसके बाद विदाई होगी तो परिजन रो पड़े। सबने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं।
इलाज के लिए पालनपुर लेकर गए हैं। इसके बावजूद किसी तरह दोनों बहनों को समझाकर विदाई की गई। इसी बीच पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़े : Fire in The Bus : बैतूल में ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस में आग, तीन ईवीएम को पहुंचा नुकसान
यह भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024: भोपाल में वोटरों की बल्ले-बल्ले, वोट डालने पर मिल रही डायमंड रिंग!