राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sirohi: जुड़वां बच्चों के रोने से परेशान थी मां...फिर किया कुछ ऐसा कि हमेशा के लिए खामोश हो गईं तीन जिंदगियां ?

सिरोही में जुड़वां बेटों के रोने से मां इतनी परेशान हो गई कि दोनों बेटों को जहर देने के बाद खुद ने भी जान दे दी।
10:57 AM Jan 02, 2025 IST | Rajasthan First

Sirohi Crime News: (अनिल रावल) राजस्थान के सिरोही में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने सवा साल पहले जुड़वां बेटों को जन्म दिया था। (Sirohi Crime News) मगर दोनों बच्चे बहुत रोते थे, जिससे मां परेशान हो गई थी। इसके बाद महिला ने कुछ ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि बच्चों के साथ मां खुद भी हमेशा के लिए खामोश हो गई। इस खौफनाक घटना के बारे में जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया।

पहले बेटों को मारा, फिर खुद ने दी जान

यह खौफनाक मामला सिरोही के शिवगंज का बताया जा रहा है। जहां एक विवाहिता ने अपने सवा साल के जुड़वां बच्चों को जहर खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया। विवाहिता पीहर आई हुई थी, घटना से पहले उसने अपनी मां को बाहर भेज दिया, जब मां लौटी तो तीनों की हालत देखकर चिल्ला उठी। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आए, फिर मां- बेटों को अस्पताल पहुंचाया। मगर यहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

जुड़वां बेटों के रोने से परेशान थी मां !

इस खौफनाक घटनाक्रम को लेकर पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। मगर प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि मां जुड़वां बच्चों के रोने से परेशान थी। बच्चों की रोने की वजह से वह इतना परेशान हो गई कि उसने पहले दोनों जुड़वां बेटों को जहर खिलाया, इसके बाद खुद भी जहर खाकर जान दे दी। महिला का पति महाराष्ट्र में रहता है।

पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच

पुलिस के मुताबिक इस घटना में सवा साल के दो बच्चों के साथ उनकी मां की मौत हुई है। परिजनों के मुताबिक तीनों ने जहर खा लिया, प्रारंभिक तौर पर यही बात सामने आ रही है कि मां छोटे बच्चों की वजह से काफी परेशान रहती थी। हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। दोनों बच्चों के शव शिवगंज के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जबकि महिला का शव सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में है। जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें:Bhilwara: भीलवाड़ा में नये साल पर पति ने पत्नी की हत्या की, जानें इस खौफनाक वारदात का सच?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 1000 का ढक्कन आता और लग गए 5 करोड़...कब थमेगी जानलेवा लापरवाही?

Tags :
Rajasthan NewsSirohi Crime newssirohi newssirohi policeराजस्थान न्यूज़सिरोही क्राइम न्यूज
Next Article