राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

खेल के मैदान से अस्पताल तक! नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला, पिता पर भी जानलेवा वार

Sikar Crime News: सीकर के नानी गेट इलाके में मंगलवार सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसने खेल प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया। नेशनल बैडमिंटन प्लेयर नमन शर्मा (17) पर पड़ोसियों ने तलवार से हमला कर दिया। गर्दन और हाथ...
06:21 PM Mar 04, 2025 IST | Rajesh Singhal

Sikar Crime News: सीकर के नानी गेट इलाके में मंगलवार सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसने खेल प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया। नेशनल बैडमिंटन प्लेयर नमन शर्मा (17) पर पड़ोसियों ने तलवार से हमला कर दिया। गर्दन और हाथ पर किए गए वार से खून की धार सड़क पर बह निकली। बेटे को बचाने पहुंचे पिता और दादा पर भी आरोपियों ने बेरहमी से हमला किया।

हमले के बाद आरोपी बाप-बेटा मौके से फरार हो गए, (Sikar Crime News)जबकि गंभीर रूप से घायल नमन को जयपुर रेफर कर दिया गया। SHO सुनील कुमार जांगिड़ के मुताबिक, पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने इस खूनी खेल का रूप ले लिया। शांत रहने वाले इस इलाके में अब दहशत का माहौल है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पार्किंग को लेकर भिड़े दो परिवार...

मंगलवार सुबह नेशनल बैडमिंटन प्लेयर नमन शर्मा (17) के घर के सामने पार्किंग को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। नमन अपने पिता कमल शर्मा के साथ नानी गेट इलाके में बैडमिंटन एकेडमी चलाते हैं।

नमन के दादा जगदीश शर्मा ने बताया कि पड़ोसी नवीन पुत्र वल्लभचंद और उसका परिवार पिछले 10-15 दिनों से पार्किंग को लेकर झगड़ा कर रहे थे। मंगलवार सुबह 5 बजे बैडमिंटन एकेडमी में कुछ लड़के खेलने आए और घर के सामने बाइक खड़ी कर दी। इसी बात पर नवीन और उसके परिवार ने नमन और उनके पिता कमल शर्मा पर हमला कर दिया।

आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं मामले...

जगदीश शर्मा का आरोप है कि आरोपी नवीन नशा करता है और आए दिन लोगों से मारपीट करता रहता है। उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वारदात के बाद नवीन और उसका पिता वल्लभचंद फरार हो गए।

हमले में कमल शर्मा की दाहिनी हाथ की बीच की अंगुली तलवार से कटकर अलग हो गई। वहीं, नमन के बाएं हाथ में तलवार की गहरी चोट लगी, जिससे हड्डी तक कट गई और नसें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। डॉक्टरों ने बताया कि हाथ में माइनर फ्रैक्चर हुआ है और सात टांके लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जंगल में कानून नहीं, सिर्फ हिंसा! वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, माफिया की दहशत

यह भी पढ़ें:  Tonk: टोंक थप्पड़ कांड में नरेश मीना को राहत नहीं ! अदालत में आज क्या हुआ?

Tags :
Badminton Player Attack SikarRajasthan Crime UpdatesSikar Crime newsSports Player Injury NewsSword Attack in Sikarखेल खिलाड़ी पर हमलातलवार से हमलानेशनल प्लेयर पर हमलापार्किंग विवादबैडमिंटन खिलाड़ी हमलाराजस्थान अपराध समाचारसीकर क्राइम न्यूजसीकर समाचार
Next Article