राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sikar News: पिलानी के युवक ने सीकर में की आत्महत्या, स्मृति वन में फांसी लगाकर की सुसाइड

Sikar News: सीकर। राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले से एक युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने सीकर जिला मुख्यालय स्थित स्मृति वन (Smriti Van) में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या...
01:47 PM Jul 25, 2024 IST | Rajasthan First

Sikar News: सीकर। राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले से एक युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने सीकर जिला मुख्यालय स्थित स्मृति वन (Smriti Van) में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। युवक पिलानी (Pilani) का रहने वाला था। जब सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने शव को पेड़ पर लटका देखा, तो इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर उद्योग नगर थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाया। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी मे रखवाया है और मामले की जांच कर रही है।

पिलानी का था युवक

मामले की जानकारी देते हुए हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजे एक सूचना मिली थी कि स्मृति वन मे एक युवक का शव पेड़ पर लटक रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां युवक के सपास से एक आईफोन (Iphone) मिला। फोन से नंबर निकाल कर पुलिस परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी। मृतक की पहचान पिलानी निवासी 26 वर्षीय नृपेंद्र श्योराण के रूप में हुई है। शव देर रात का बतया जा रहा है।

परिजन भी कर रहे थे तलाश

बता दें कि पिलानी निवासी युवक की परिजन भी तलाश कर रहे थे। वहीं युवक ने सीकर जिला मुख्यालय स्थित स्मृति वन में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही मामले का सही से पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

सीकर आकर की आत्महत्या

दरअसल, युवक झुंझुनू जिले के पिलानी निवासी था। उसने सीकर मुख्यालय स्थित स्मृति वन में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का सही से पता नहीं लगा है। वह पिलानी से झुंझुनू क्यों आया है, इस बात का भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस घटना के संबंध में जानकारी दी है। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही पता लग पाएगा कि मृतक झुंझुनू से सीकर क्यों आया था और किस कारण से उसने आत्महत्या की है?

यह भी पढ़े- कोटा में 'काल' बनकर बरसी बारिश, बिजली पोल से मकान में दौड़ा करंट...मौके पर चली गई मां-बेटी की जान

Bundi Crime News: इंडिया बुलाकर विदेशी महिला से युवक ने जयपुर-अजमेर में किया रेप, फेसबुक के ज़रिए हुई थी दोस्ती

Tags :
Hindi NewsRajasthan NewsSikar Crime newssikar newsSikar policesmriti vansuicide newssuicide news in hindiyouth suicide news
Next Article