राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के खिलाफ कौन रच रहा साजिश ? बोलीं- तीन बार घर में घुसा अज्ञात, अब डर लगता है

Shakuntala Rawat: अलवर। राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं शकुंतला रावत की सुरक्षा को खतरा बताया जा रहा है। (Shakuntala Rawat) पूर्व मंत्री का कहना है कि कोई उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। दो-तीन बार अज्ञात...
04:38 PM Oct 19, 2024 IST | Rajasthan First

Shakuntala Rawat: अलवर। राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं शकुंतला रावत की सुरक्षा को खतरा बताया जा रहा है। (Shakuntala Rawat) पूर्व मंत्री का कहना है कि कोई उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। दो-तीन बार अज्ञात व्यक्ति उनके घर में भी घुस चुका है। लगता है कि वह किसी को मारना चाहता है। मगर पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। आखिर पूर्व मंत्री क्यों जता रही हैं खतरे की आशंका और क्या है पूरा मामला तफ्सील से समझिए...

पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के मकान में घुसा अज्ञात कौन?

राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री रहीं शकुंतला रावत का कहना है कि उनके ससुराल में एक बार कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी छिपे घुस आया। इसके बाद उनके अलवर स्थित मकान की रैकी की गई। तब DGP को शिकायत की। मगर अगले ही दिन फिर अलवर स्थित घर में रात को एक बदमाश घुस आया। उसके पास सरिया भी था। उस वक्त पति पानी की टंकी भर रहे थे, इस बीच CCTV देखा तो छत पर कोई नजर आया, मगर चिल्लाने पर भाग गया।

रैकी करवा रहा, कोई साजिश रची जा रही- रावत

पूर्व मंत्री शकुंतला रावत का कहना है कि पिछले 25 दिनों में उनके घर में तीसरी बार किसी ने घुसने की कोशिश की है। पूर्व मंत्री को आशंका है कि कोई उनकी रैकी करवा रहा है और उनके खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है। पूर्व मंत्री के मुताबिक इन सभी घटनाओं के बारे में पुलिस को भी शिकायत दी। मगर लगता है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। इसलिए लगातार ऐसी घटना हो रही है। क्या पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है?

यह चोर की करतूत, जल्द खुलासा करेंगे- पुलिस

अलवर पुलिस का कहना है कि पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के कर्मचारी कॉलोनी स्थित बंगले में घुसा अज्ञात बदमाश चोर था। उसने आसपास के कई मकानों में भी चोरी की वारदात की। यही चोर चोरी के मकसद से पूर्व मंत्री के दोनों मकानों में घुसा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Nagaur: कांग्रेस संगठन प्रभारी का नागौर दौरा, खींवसर उप चुनाव को लेकर की रायशुमारी, बोले- चुनाव कठिन, मगर...

यह भी पढ़ें:Bhilwara: भीलवाड़ा में बेखौफ बदमाश...युवक का अपहरण कर मारपीट, छह घंटे बाद जंगल में छोड़ गए

Tags :
Alwar NewsRajasthan NewsShakuntala Rawatअलवर न्यूज़पूर्व मंत्री शकुंतला रावतराजस्थान न्यूज़
Next Article