राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Crime News: सांचोर का सनसनीखेज मामला: फंदे से लटका शव और हत्या का आरोप-क्या छुपा है सच्चाई के पीछे?

Suspicious Death : (प्रकाश लोल) सांचोर। शहर के इंद्रा कॉलोनी में 40 वर्षीय राकेश कुमार माली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर...
06:06 PM Sep 17, 2024 IST | Rajesh Singhal

Suspicious Death : (प्रकाश लोल) सांचोर। शहर के इंद्रा कॉलोनी में 40 वर्षीय राकेश कुमार माली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

मौत की रहस्यमय परिस्थितियां

राकेश कुमार माली, जो अमर होटल के पीछे लेट मशीन पर काम करता था, ने सोमवार को पुखराज चौधरी की दुकान पर काम करने के दौरान अपने परिजनों को फोन किया। उसने बताया कि उसे घेर लिया गया है और उसके साथ मारपीट की जा रही है। इसके कुछ ही समय बाद, परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली। शव लेट मशीन के पीछे फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे हत्या का शक गहरा गया।

परिजनों का विरोध और पुलिस की जांच

परिजनों ने मृतक के शव को मोर्चरी से निकालने का विरोध किया और धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना जारी रखने की धमकी दी। धरने के कारण इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सुरेश कुमार मेहरानियां, सांचोर थाना अधिकारी हुकमाराम राणा और तहसीलदार रायमलराम मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 7 दिन का समय मांगा है।

 

Tags :
Indra ColonyJaloreJustice DemandsMurder AccusationsMurder AllegationsPolice InvestigationPostmortemprotestRajasthanRajasthan NewsRakesh Kumar MaliSanchoreSanchore NewsSanchore news in hindiSanchore News updateSuspicious Death
Next Article