Sawai Madhopur : भाडोती चौकी इंचार्ज को नहीं दिखा अवैध बजरी परिवहन, SP ने खुद लिया एक्शन, 4 ट्रेलर सीज, इंचार्ज सस्पेंड
Illegal Mining Sawai Madhopur : सवाईमाधोपुर। जिले में अवैध बजरी परिवहन पर आंख बंद कर लेना भाडौती पुलिस को भारी पड़ गया। अवैध बजरी परिवहन की शिकायत के बाद एसपी ममता गुप्ता खुद हाई-वे पहुंच गईं और अवैध बजरी से भरे 4 ट्रेलर जब्त कर लिए। इसके बाद उन्होंने भाडौती चौकी इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई और चौकी इंचार्ज सहित 3 लोगों को सस्पेंड कर दिया।
पुलिस चौकी के सामने से अवैध बजरी परिवहन
सवाई माधोपुर जिले में बजरी की फिलहाल कोई भी लीज नहीं है। इसके बावजूद मलारना डूंगर थाना इलाके में अवैध बजरी खनन और परिवहन लगातार जारी है। हैरानी की बात ये है कि बजरी माफिया बनास नदी से अवैध बजरी खनन कर पुलिस थाने और चौकी के सामने से निकल जाते हैं। मगर पुलिस को नजर नहीं आते।
एसपी ममता गुप्ता ने खुद पकड़ी अवैध बजरी
सवाईमाधोपुर एसपी ममता गुप्ता को भी अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद शनिवार को एसपी लालसोट- कोटा हाई-वे पर पहुंचीं। इस दौरान मलारना चौड़ और टोंड गांव के बीच ही एसपी को चार ट्रेलर अवैध रुप से बजरी ले जाते मिले। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने चारों ट्रेलर को जब्त कर लिया।
भाडौती चौकी इंचार्ज सहित तीन सस्पेंड
एसपी ममता गुप्ता ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई नहीं करने पर भाड़ौती चौकी प्रभारी प्रहलाद मीणा, मलारना चौड़ चौकी प्रभारी रमेश चंद और मलारना डूंगर थाना पुलिस को जमकर फटकार लगाई। वहीं भाडोती चौकी प्रभारी प्रहलाद मीणा, कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह और कांस्टेबल विजेंद्र सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया।
#SawaiMadhopur: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में परवान पर अवैध बजरी खनन, एक्शन मोड में एसपी...
Sawai Madhopur जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा. बजरी माफिया बनास नदी से अवैध बजरी खनन कर पुलिस थाने और चौकिया के सामने से धड़ल्ले से… pic.twitter.com/P15ish2vh2
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) June 29, 2024
SP के एक्शन से बजरी माफिया में हड़कंप
सवाईमाधोपुर में बजरी माफिया अवैध खनन से सरकार के राजस्व का नुकसान तो कर ही रहा है। पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है। मगर स्थानीय पुलिस इसके बावजूद मूकदर्शन बनी हुई है। हालांकि अब एसपी ममता गुप्ता के एक्शन के बाद बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भजनलाल का कार्यक्रम लेकिन चर्चा मुख्य सचिव की! आखिर सुधांश पंत ने ऐसा क्या बोला कि घिर गई गहलोत सरकार?
यह भी पढ़ें : Bansawara News : वागड़ ओढ़ेगा हरियाली की चादर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर में 28 लाख पौधे लगाने की तैयारी
.