राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sawai Madhopur: इस टाइगर की जान इंसानों ने ली है ! बाघ के हमले में इंसान की मौत के बाद टाइगर का मर्डर ?

सवाईमाधोपुर में टाइगर की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। वन विभाग के मुताबिक टाइगर की जान इंसानों ने ली है।
05:11 PM Nov 04, 2024 IST | Rajasthan First

Sawai Madhopur Tiger Death: सवाई माधोपुर में टाइगर T-86 की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। वन विभाग का कहना है कि टाइगर की जान इंसानों ने ली है। (Sawai Madhopur Tiger Death) इससे पहले यहां बाघ के हमले में युवक की मौत हो गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इंसान की मौत के बदले में लोगों ने टाइगर को पत्थर-डंडों से मारकर मौत के घाट उतार दिया।

बाघ ने इंसान को मारा, इंसान ने बाघ को मार दिया

सवाई माधोपुर के उलियाना गांव के खेत में बकरी चरा रहे युवक पर पिछले दिनों बाघ ने हमला कर दिया था। बाघ के हमले में बकरी चरा रहे भरतलाल मीना की मौत हो गई। इसके बाद आज सुबह से बाघ की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें मृत बाघ भी नजर आ रहा था। लोगों में इस बात की चर्चा रही कि इंसान की मौत के बदले में आखिर इंसान ने टाइगर की जान ले ली और अब यही बात वन विभाग भी कह रहा है।

टाइगर की बॉडी पर मिले गंभीर चोट के निशान

वन विभाग ने आज टाइगर के शव को बरामद कर राजबाग नाका चौकी पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया था। रणथम्भौर बाघ परियोजना के CCF अनूप के आर के मुताबिक टाइगर की जान किसने ली, यह तो जांच का विषय है। मगर टाइगर की जान इंसानों ने ली है। टाइगर की बॉडी पर पत्थर और धारदार हथियारों से चोट के निशान मिले हैं। जिसकी वजह से टाइगर की मौत हुई है।

बाघ पर हमला करने वालों पर दर्ज होगा केस

वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर चल रही इंसान की मौत के बदले में बाघ की मौत की चर्चा पर कहा कि दो दिन पहले बाघ के हमले में युवक की मौत हुई थी। इसके बाद अब इंसानों के हमले में बाघ की मौत हुई है। यह बात सही है। मगर यह वही बाघ है, जिसने युवक पर हमला किया था, यह अभी नहीं कहा जा सकता। फिलहाल इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट आना बाकी है। इस मामले में वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर में बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद अब टाइगर T-86 की मौत की खबर

यह भी पढ़ें: Bundi: बूंदी में जादू ! पानी पर तैरी शिला...पाइप पर उल्टी लटकी बाइक...कांच के टुकड़ों पर खड़ी की JCB

Tags :
Rajasthan NewsRanthambhore Tiger ReserveSawai Madhopur newsSawai Madhopur Tiger Deathरणथम्भौर टाइगर रिजर्वराजस्थान न्यूज़सवाईमाधोपुर न्यूजसवाईमाधोपुर में बाघ की मौत
Next Article