राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sawai Madhopur: IPS की फेसबुक ID से मैसेज, खुद को बताया CRPF अफसर...और लग गई 40 हजार की चपत

सवाईमाधोपुर जिले में IPS की फेसबुक ID से मैसेज कर खुद को CRPF अफसर बताकर 40 हजार की ठगी के 2 आरोपी पकड़े गए हैं।
11:26 AM Nov 10, 2024 IST | Rajasthan First

Sawai madhopur News: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में IPS की फेसबुक ID से मैसेज कर झांसे में लेने और फिर 40 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया था। (Sawai madhopur News) इस मामले में अब चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं, दोनों आरोपी जयपुर के रहने वाले हैं। अब पुलिस इन दोनों से ठगी को लेकर पूछताछ कर रही है।

IPS की फेसबुक ID से मैसेज कर फंसाया

चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हरभान सिंह के मुताबिक एक साल पहले टापुर निवासी रामराय चौधरी ने पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि IPS पंकज चौधरी की फेसबुक ID से उसके पास मैसेज आया कि तुम्हारे नंबर सेंड करो। IPS पंकज चौधरी के शिवाड़ आने के कारण उनसे रामराय की अच्छी जानकारी थी। ID देखकर उसने नंबर सेंड कर दिया।

टीवी-फ्रिज बेचने के बहाने 40 हजार की ठगी

पुलिस के मुताबिक इसके बाद रामराय के पास IPS की फेसबुक ID से मैसेज आया कि मेरा मित्र CRPF में ऑफिसर है। जिसका ट्रांसफर होने की वजह से सामान बेचना चाहता है। तुम्हें पसंद आए तो उससे बात कर लेना। इसके बाद आरोपी ने उसे कॉल कर कहा कि मेरे पास टीवी, फ्रिज और अन्य सामान है। जिसकी कीमत 80 हजार है। मुझे तुरंत समान बेचना है। ऐसे में आधा पैसा 40 हजार दे दो। सामान आने के बाद बाकी का पैसा दे देना। आरोपी के विश्वास में आकर उसने अपने मित्र के फोन से 40 हजार की राशि फोन पे कर दी।

अब पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी

पीड़िता का कहना है कि जब वापस उसी नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने कहा कि आपका सामान पैक हो रहा है। पते के लिए आधार कार्ड भेज दो। सामान नहीं आने पर फिर फोन किया तो उसने कहा कि सेना का नियम है कि पूरा पैसा आने के बाद ही सामान दिया जाएगा। जिस पर शक हुआ, इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर लिया। पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस बीच आरोपी की ओर से दिए गए बैंक अकाउंट नंबर के आधार पर अपराधियों का पता लगा लिया गया।  इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें :Pali: श्वान ने कराया दो साधुओं में झगड़ा ! नागा बाबा ने सिद्ध गणेश मंदिर के महंत को मारा चाकू

यह भी पढ़ें :Ajmer: खाना खा रही थी मां...बेटे ने कर दिया कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे!

Tags :
Rajasthan NewsSawai Madhopur crime NewsSawai Madhopur newsराजस्थान न्यूज़सवाईमाधोपुर क्राइम न्यूजसवाईमाधोपुर न्यूज
Next Article