• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Salman Khan Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले का पांचवां आरोपी रफीक चौधरी गिरफ्तार

Salman Khan Firing Case मुंबई। बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश के बाद रफीक चौधरी को 13 मई तक...
featured-img

Salman Khan Firing Case मुंबई। बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश के बाद रफीक चौधरी को 13 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। फायरिंग की घटना के बाद वह मुंबई छोड़कर भाग गया था।

रफीक को मकोका कोर्ट में किया गया पेश

मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग मामले में मंगलवार (7 मई) को पांचवें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और मकोका कोर्ट में पेश किया। रफीक चौधरी पर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में शामिल शूटरों को वित्तीय मदद मुहैया कराने का आरोप है। वह राजस्थान के नागौर के बासनी का रहने वाला है।

रफीक चौधरी ने सलमान के घर की रेकी की थी

जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोलीबारी की थी। गोलीबारी कर सभी बदमाश वहां से फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस की गहन पूछताछ के दौरान रफीक चौधरी की भूमिका सामने आई थी। एक जांच अधिकारी ने बताया है कि पकड़ा गया रफीक चौधरी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और कथित शूटरों - सागर पाल और विक्की गुप्ता के सीधे संपर्क में था। जांच में पता चला है कि रफीक ने 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को कुर्ला इलाके मे दोनों शूटर्स से मुलाकात की थी।

शूटरों को वित्तीय सहायता देने का आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार रफीक चौधरी ने कथित तौर पर मुख्य आरोपी पाल और गुप्ता को मोटर साइकिल खरीदने और मकान किराए पर लेने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की थी। जांच में यह भी पता चला है कि मोहम्मद रफीक ने सलमान खान के घर के आसपास पांच से अधिक बार रेकी भी की। रफीक ने इस दौरान वहां का वीडियो बनाकर सागर पाल और विक्की गुप्ता  को भेजा था। कहा जा रहा है कि गोलीबारी की घटना से पहले, रफीक चौधरी नवी मुंबई में पनवेल गया। वहां वह सागर पाल और गुप्ता के साथ रुका था।

यह भी पढ़े : Ranveer Deepika Wedding Pics:  रणवीर सिंह ने की शादी की सभी तस्वीरें डिलीट, जाने इसकी खास वजह

यह भी पढ़े : Fire in The Bus : बैतूल में ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस में आग, तीन ईवीएम को पहुंचा नुकसान

यह भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024: भोपाल में वोटरों की बल्ले-बल्ले, वोट डालने पर मिल रही डायमंड रिंग!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो