राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer: रुपनगढ़ गोली कांड में बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार...जमीन किसकी ? नहीं खुला राज

Rupangarh Shooting Case Ajmer: अजमेर। रुपनगढ़ में जमीन विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं। मगर पुलिस को एक बड़ी सफलता जरुर हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले...
01:01 PM Sep 27, 2024 IST | Rajasthan First

Rupangarh Shooting Case Ajmer: अजमेर। रुपनगढ़ में जमीन विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं। मगर पुलिस को एक बड़ी सफलता जरुर हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 6 आरोपी मौके पर मौजूद बताए जा रहे हैं, जबकि 4 पर आरोपियों की मदद का आरोप है। अब पुलिस रुपनगढ़ गोलीकांड (Rupangarh Shooting Case Ajmer) के बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

जिस जमीन पर विवाद, वो किसकी ? खुलासा बाकी

अजमेर SP वंदिता राणा के मुताबिक रुपनगढ़ में सरपंच ने किसी जमीन का पट्टा जारी किया गया। इस जमीन पर निर्माण करवाया जा रहा था। उसी वक्त बलभाराम का भतीजा दिनेश कुछ लोगों के साथ पहुंचा और निर्माण पर एतराज जताया। इसके बाद निर्माण कार्य करा रहे ग्रामीण और बलभाराम के लोगों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई। इस बीच किसी ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक मजदूर की मौत हो गई, एक युवक घायल हो गया। हैरानी की बात ये भी है कि जिस जमीन को लेकर पूरा विवाद हुआ, वो किसकी है? यह अभी तक जांच का विषय है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

10 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

रुपनगढ़ में जमीन विवाद में फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। 5 आरोपियों को पकड़ने के लिए इन पर इनाम रखा गया। मगर अभी तक यह पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि इस बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें छह आरोपी नंदलाल रामदेव, अर्जुन लाल, कमलेंद्र, आसाम, मुकेश घटना में शामिल थे। जबकि रामजीलाल, रतनलाल, नरेंद्र और शिवराज पर आरोपियों की मदद का आरोप है।

यह भी पढ़ें :Jaisalmer: कौन रच रहा होटल-एयरपोर्ट को दहलाने की साजिश ? जैसलमेर में मिली संदिग्ध डायरी से उठे सवाल

यह भी पढ़ें :Salumber: खौफनाक खुलासा...देवर से ब्याह रचाना चाहती थी भाभी...जीजा को सुपारी दे मरवा दिया पति ! 

Tags :
Ajmer NewsRajasthan NewsRupangarh FiringRupangarh Shooting Case Ajmerअजमेर न्यूजराजस्थान न्यूज़रुपनगढ़ अजमेररुपनगढ़ फायरिंग केस
Next Article