राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Crime News Analysis : साबरमती जेल में बंद लॉरेंस और काला जठेड़ी गैंग में फूट ! रोहतक गैंगवार का आरोपी फरार

Rohatak Gangwar: रोहतक। आज से 4 दिन पहले हरियाणा के रोहतक में भयानक गैंगवार देखने को मिली। जहां पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी रोहतक के ही कुख्यात...
04:05 PM Sep 27, 2024 IST | Rajasthan First

Rohatak Gangwar: रोहतक। आज से 4 दिन पहले हरियाणा के रोहतक में भयानक गैंगवार देखने को मिली। जहां पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी रोहतक के ही कुख्यात गैंगस्टर राहुल बाबा ने ली थी। तभी से पुलिस गैंगस्टर राहुल बाबा की तलाश कर रही है। यह गैंगवार रोहतक (Rohatak Gangwar) और बलियाना रोड़ पर एक शराब के ठेके पर हुई। जहां 5 लोग बैठे हुए थे, तभी बाइक से 8 बदमाश आए और अमित के बारे में पूछने लगे। इसके बाद अचानक गोली चलाने लगे। जिससे अमित विनय और जयदीप नाम की मौत हो गई।

पुलिस जांच में दो गैंग के बीच वर्चस्व का मामला निकला !

गोलीकांड की इस वारदात के बाद जब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर एसएचओ सहित पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी पहुंचे। मुआयना किया तो मालूम चला कि मरने वाला अमित नांदल था, जो हरियाणा के रोहतक के बोहर गांव के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर सुमित पलोटरा का बड़ा भाई था और शराब का ठेका चलाता था। इस हत्याकांड का सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर राहुल बाबा गैंग ने जिम्मेदारी ली थी। पुलिस को आशंका है कि हत्या गैंगवार के चलते की गई। जिस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में इन हत्याओं की जिम्मेदारी लेने का दावा किया। वो राहुल बाबा गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़ी है।

गैंगस्टर राहुल बाबा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर ली जिम्मेदारी!

गैंगस्टर राहुल बाबा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था- जो भी आज हुआ है, उसकी पूरी जिम्मेदारी आजाद गैंग लेती है। जय भवानी राहुल बाबा, काला जठैड़ी, परवीन दादा, अनिल छीप्पी और कुणाल जून के नाम भी लिखे। इसके साथ ही लिखा कि- जो भी इस लड़ाई में आएगा अपने आगे पीछे देख ले। अब सवाल है कि आखिर किस वजह से गैंगस्टर राहुल बाबा ने गैंगस्टर सुमित पलोटरा के भाई की हत्या कराई।

8 महीने पहले रोहतक जेल में हुए गैंगवार में राहुल बाबा पर हुआ था हमला!

सूत्रों के मुताबिक करीब 8 महीने पहले हरियाणा के रोहतक के सुनारिया जेल में कुख्यात गैंगस्टर राहुल बाबा पर हमला हुआ था। उसे कई बार चाकू मारा गया था। कहा जाता है कि ये वारदात जेल के अंदर पटोलरा गैंग ने करवाई थी। हालांकि उस हमले में गैंगस्टर राहुल बाबा तो बच गया। मगर उसने उसी दिन कसम खाई थी कि वो इसका बदला जरुर लेगा और उसने अपने शूटर लगा दिए। दिल्ली के मोहन गार्डन में जब लॉरेंस बिश्नोई के साथी गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी थी। तभी उसने अपने कुछ शूटर वारदात के लिए भेजे। मगर पुलिस ने उस वक्त उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।  महीने बाद गैंगस्टर राहुल बाबा ने सुनारिया जेल कांड का तथाकथित बदला गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई को मारकर लिया।

पुलिस दे रही राहुल बाबा की गिरफ्तारी के लिए दबिश

सूत्रोंं के मुताबिक गैंगस्टर सुमित पलोटरा ने जेल में कसम खाई कि वो अपने भाई की हत्या का बदला गैंगस्टर राहुल बाबा को मारकर लेगा। अभी राहुल बाबा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। दूसरी करफ देश की सुरक्षा एजेंसियां और की राज्यों की पुलिस के लिए एक अच्छी खबर मानी जा रही है कि क्राइम की दुनिया में एक छत्र राज करने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विदेश में बैठे गोल्डी बराड के अपराधिक कुनबे में फूट पड़ गई है। लॉरेंस गोल्डी गिरोह का दायां हाथ माने जाने वाला गैंगसर काला जठेड़ी, अनिल छिप्पी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी से अलग हो गए हैं। खास बात ये है कि अब इन दिनों गिरोह में रंजिशन गैंग वॉर भी शुरू हो गई है। इस बड़े खुलासे में सामने आया है कि काला जठेड़ी ने भी गोल्डी बराड की तरह विदेश में अपना सेटअप तैयार कर लिया है।

विदेश में बैठा गैंगस्टर कर रहा काला जठेड़ी की मदद !

विदेश में बैठा बहादुरगढ़ हरियाणा का गैंगस्टर कुनाल जिस तरह गोल्डी लॉरेंस के लिए विदेश में काम करता है। उसी तरह काला जठेड़ी के लिए काम करेगा। सूत्रों के मुताबिक रोहतक में गुरुवार को हुई गैंगवार में जिन तीन लोगों की हत्या हुई थी। यह हत्याएं अप्रैल महीने में होनी थीं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस के पांच शार्प शूटर को गिरफ्तार करके इस गैंग वॉर को रोक दिया था। मगर गैंगस्टर राहुल बाबा के जमानत पर बाहर निकलते ही तिहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दे दिया गया।

स्पेशल सेल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि करीब 5 साल पहले लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड और काला जठेड़ी का सिंडिकेट एकदम उभरा था। इस सिंडिकेट ने क्राइम की दुनिया में हड़कंप मचा दिया। इसके बाद इस सिंडिकेट ने रंगदारी, फायरिंग, हत्या गैंगवार में हत्या जैसी बहुत सारी गंभीर वारदातों को अंजाम दिया। सुरक्षा एजेंसियों को यह पुख्ता सबूत मिल चुके हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड से काला जठेड़ी, अनिल छिप्पी अलग हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी की प्रेमिका लेडी डॉन के साथ गिरफ्तार किया था।

हरियाणा के बहादुरगढ का रहने वाला है कुनाल

विदेश में काला जठे़डी के लिए काम कर रहे कुनाल ने हरियाणा के बहुत बड़े रियल एस्टेट कारोबारी से रंगदारी में बड़ी रकम मांगी थी। इस कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला राजनीतिक सुर्खियां बन गया। कारोबारी की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने कुनाल को गिरफ्तार कर लिया। कुनाल के खुलासे के बाद काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी को हरियाणा पुलिस ने जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर गिरफ्तार किया। इसके बाद इस कारोबारी से लॉरेंस के खास गुर्गे रोहित ने रंगदारी मांग ली। यह बात काला जठेडी को नागवार गुजरी कि वह हरियाणा का गैंगस्टर है और उसके राज्य में आकर रोहित गोदारा क्यों रंगदारी मांग रहा है? इस बात पर काल जठेड़ी और लॉरेंस की बात बंद हो गई। इसके बाद रंजिश शुरू हो गई। स्पेशल सेल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह में फूट पड़ना सुखद खबर है। अब इस सिंडिकेट को खत्म करना काफी आसान हो जाएगा।

हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया

हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। देश की एक सुरक्षा एजेंसी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि राहुल बाबा और अमन भैंसवाल गिरोह के बीच आपसी रंजिश चल रही है। राहुल बाबा के ऊपर काला जठेड़ी, अनिल छिप्पी का हाथ है। वहीं अमन के ऊपर हिमांशु भाऊ का हाथ बताया जाता है। बहरहाल हरियाणा पुलिस गैंगस्टर राहुल बाबा की तलाश में कई जगह दबिश दे रही है। मगर अभी तक उसकी गिरफ्तरी नहीं हुई है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस गैंगवार के बाद बदले की गैंगवार की आशंका है।

यह भी पढ़ें: Ajmer: रुपनगढ़ गोली कांड में बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार...जमीन किसकी ? नहीं खुला राज

Tags :
kala jathedi gangLawrence Bishnoi gangrahul baba gangRohatak GangwarRohit Godaraकाला जठेडीगैंगस्टर राहुल बाबारोहतक गैंगवाररोहित गोदारालॉरेंस बिश्नोई गैंग
Next Article