राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner : पड़ोसी ज्वेलर की ज्यादा चल रही थी दुकान, मामा- भांजे ने लूट लिया लाखों का सामान

Bikaner Crime News : बीकानेर। बीकानेर में ज्वेलर के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें पीड़ित ज्वेलर का पड़ोसी दुकानदार भी शामिल है। पड़ोसी...
04:29 PM Jul 05, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Bikaner Crime News : बीकानेर। बीकानेर में ज्वेलर के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें पीड़ित ज्वेलर का पड़ोसी दुकानदार भी शामिल है। पड़ोसी दुकानदार ने ही ज्वैलर को लूटने की पूरी साजिश रची थी और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

सुनसान गली में जेवरातों से भरा बैग छीना

बीकानेर SP तेजस्विनी गौतम के मुताबिक पीड़ित ज्वेलर और आरोपी लक्ष्मीनारायण की दुकान पास-पास हैं। दोनों में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा है। जिसके चलते पड़ोसी दुकानदार ने अपने भांजे के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और इसे अंजाम दिया। इसके लिए पहले रैकी की गई। बाद में चौखूंटी फाटक से बाबूलाल फाटक के रास्ते में एक सुनसान गली में मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात छीनकर ले गए।

पीड़ित ने पीछा किया तो छोड़ भागे स्कूटी

पुलिस के मुताबिक आरोपियों को इस बात का पता था कि पीड़ित ज्वेलर इमरान को किसी ने गोल्ड लोन के लिए जेवरात दिए हैं। इसलिए उन्होंने पीड़ित के घर जाते समय उसके आगे स्कूटी लगाकर बैग छीना। इसके बाद आरोपी स्कूटी से भागने लगे, मगर इमरान ने पीछा किया तो स्कूटी छोड़कर ही भाग गए।(Bikaner Crime News)

स्कूटी के चेसिस नंबर से पकड़े गए आरोपी

ज्वेलर से लूट के मामले में DST स्कूटी के चेसिस नंबर के जरिए मालिक तक पहुंची। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने लक्ष्मीनारायण सोनी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर वारदात के बारे में और तथ्य जुटाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : रोमानिया में फंसे 40 भारतीय कामगार ? राजस्थान के ग्यारसी ने वीडियो भेज सुनाई दुखभरी दास्तां, भारत वापसी की मांग

यह भी पढ़ें : Rajasthan Paper Leak Case : पेपरलीक मास्टर माइंड सुरेश ढाका की संपत्ति कुर्क, उदयपुर कोर्ट के आदेश पर सांचौर कलेक्टर की कार्रवाई

Tags :
Bikaner crime newsBikaner NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबीकानेरराजस्थान न्यूज़
Next Article