• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

झुंझुनूं में रिटायर्ड सूबेदार और पत्नी का गला काटकर कत्ल, घर के बाहर चारपाई पर मिले खून से लथपथ शव

Jhunjhunu News: झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनू जिले के मंड्रेला में आर्मी से रिटायर सूबेदार और उसकी पत्नी की गला काटकर आत्हत्या कर दी गई। दरअसल, दोनों पति-पत्नी घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। घटना के बाद इलाके में...
featured-img

Jhunjhunu News: झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनू जिले के मंड्रेला में आर्मी से रिटायर सूबेदार और उसकी पत्नी की गला काटकर आत्हत्या कर दी गई। दरअसल, दोनों पति-पत्नी घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल और डॉग स्कवॉयड की टीम सबूत जुटाने में लग गई।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि बजावा गांव के रहने वाले सेना से रिटायर सूबेदार महावीर सिंह और उनकी पत्नी भानवती की किसी ने गला काटकर हत्या कर दी। दोनों का शव लहूलुहान अवस्था में उनके घर पर ही मिला। मौके पर मंड्रेला व पिलानी थाने की पुलिस मौजूद है और आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है।

घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे

बता दें कि सेना से रिटायर सूबेदार और उनकी पत्नी खेत में बने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। उनका बेटा नरेंद्र पूनिया और उसकी पत्नी सोनिया घर के अंदर सो रही थी। जब सुबह पौने छह बजे सोनिया उठी तो वह बाहर गई। उनसे दोनों के शव देखे। इसके बाद सोनिया ने पति नरेंद्र को जगाया और पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

किसी के साथ नहीं थी रंजिश

मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि महावीर के परिवार की किसी के साथ रंजिश नहीं थी। महावीर सिंह के बेटे नरेंद्र पूनिया की मंड्रेला में मोबाइल की दुकान है। उनके दो कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी हैं। इनमें से एक कॉम्प्लेक्स अभी भी निर्माणाधीन है। महावीर सिंह प्रॉपर्टी का काम करता है। इस घटना की महावीर के भाई पवन को जानकारी दे दी है। पवन के आ पर ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इलाके में फैली सनसनी

रिटायर सूबेदार औऱ उनकी पत्नी खेत में बने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। रिटायर सूबेदार और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े- Tonk News: शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नाबालिग से छेड़छाड़ करने का लगा था आरोप

Ajmer Crime News: पहले मां को बनाया हवस का शिकार, फिर नाबालिग बेटी की लूटी इज्जत, जानिए क्या है मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो