• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: 'मैं तुम्हें पैसे वाली बना दूंगा...रात 10 बजे नारियल लेकर आना' झांसा देकर किया रेप...ढोंगी को अब हुई जेल !

Rape Accused Jailed Bundi:  बूंदी। जिले में काम की तलाश में घूम रही महिला को धनवान बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape Accused Jailed Bundi) के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। SC-ST मामलों...
featured-img

Rape Accused Jailed Bundi:  बूंदी। जिले में काम की तलाश में घूम रही महिला को धनवान बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape Accused Jailed Bundi) के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। SC-ST मामलों से जुड़ी अदालत ने आज इस चार साल पुराने मामले में फैसला सुनाया। जिसमें आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी। आरोपी कई महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है।

'काम करने की जरुरत नहीं, मैं तुझे पैसे वाली बना दूंगा'

दुष्कर्म का यह मामला अक्टूबर 2020 का है।  विशिष्ट लोक अभियोजक राजेंद्र जैन ने बताया कि एक पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि वह 10 महीने पहले काम की तलाश में बूंदी के नैनवां रोड गई थी। यहां उसे चौकीदार सत्यनाराण मिला। मजदूरी के लिए उससे बात की, तो चौकीदार ने कहा कि मेरे शरीर में देवता आते हैं। तुझे काम करने की जरुरत नहीं है, मैं तुझे पैसे वाली बना दूंगा।

आरोपी ने महिला को झांसा देकर किया दुष्कर्म

महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे धनवान  बनाने का झांसा दिया और रात 10 बजे नारियल और 500 रुपए लेकर बुलाया। इसके बाद आरोपी ने उससे गलत काम किया। महिला ने यह भी बताया कि आरोपी उसे दूसरी महिलाओं को भी लाने को कहता, इसके बाद वो अपनी तीन रिश्तेदार महिलाओं को आरोपी के पास ले गई। आरोपी ने उनके साथ भी गलत काम किया। एक बार पड़ोसियों ने उसे महिलाओं के साथ देख लिया, तब जाकर मामला पुलिस तक पहुंचा।

अब आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद अदालत में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक राजेंद्र जैन ने 20 गवाह और 30 दस्तावेज अदालत में पेश किए। बूंदी की SC-ST विशेष न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार गुप्ता ने इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अब आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी है।

यह भी पढ़ें: Dausa: राजस्थान में दर्दनाक हादसा...दौसा में भीड़ में घुसा बेकाबू डंपर...पांच लोगों की ली जान

यह भी पढ़ें: Jaisalmer: खेलते-खेलते लापता हुए दो बच्चे...7 घंटे बाद पड़ोसी के घर के टैंक में मिली लाश ? नहीं खुला मौत का राज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो