राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Raju Thehat Murder Case : गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में वांछित अमरजीत इटली से हुआ गिरफ्तार, 8 मामले है दर्ज

Raju Thehat Murder Case: जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit Godara) के प्रमुख अमरजीत विश्नोई को इटली से गिरफ्तार किया है। अमरजीत बीकानेर का रहने वाला है। जो कि बीकानेर...
05:32 PM Jul 19, 2024 IST | Asib Khan

Raju Thehat Murder Case: जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit Godara) के प्रमुख अमरजीत विश्नोई को इटली से गिरफ्तार किया है। अमरजीत बीकानेर का रहने वाला है। जो कि बीकानेर के अनेक मामलों में भी वांछित है। अमरजीत हत्या के मामलें वांछित था और उस पर 50 हजार रुपए का भी इनाम घोषित है। इस मामले को लेकर एडीजी दिनेश एमएन ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी गैंगस्टर फोर्स के इनपुट से अमरजीत को गिरफ्तार किया गया है। रोहित गोदारा गैंग का अमरजीत लॉजिस्टिक संचालक था और रोहित गोदारा गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ काम करती है।

अमरजीत पर 8 मामले है दर्ज

बता दें कि 30 साल के अमरजीत ने 22 साल की उम्र में बीकानेर से अपराध की दुनिया में कदम रखा था। अमरजीत पर हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट में पहले से ही 8 मामले दर्ज है। वह हरियाणा के सचिन गोदा हत्याकांड में भी संदिग्ध है। अमरजीत को इटली के ट्रैपानी से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि ढाई साल पहले अमरजीत दुबई के रास्ते भारत से भाग गया था। इतना ही नहीं अमरजीत की गर्लफ्रेंड भी भारत से फरार है।

पुलिस कर रही थी पीछा

रोहित गोदारा सदस्यों का पुलिस पीछा कर रही थी। इसी दौरान पुलिस द्वारा पुछताछ में सामने आया कि अमरजीत इटली में छिपा है। बाद में राजस्थान पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल से संपर्क किया और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। 8 जुलाई को इटली के अधिकारियों ने अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया था। अब अमरजीत को राजस्थान पुलिस भारत लाने का काम कर रही हैं।

 

बीकानेर में भी एक हत्या में है वांछित

अमरजीत विश्नोई गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड (Raju Thehat Murder Case) में भी वांछित है। इसके अलावा वह बीकानेर (Bikaner) में भी एक हत्या के मामले में वांटेड है। अमरजीत पर हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज है। दरअसल, अमरजीत जनामत पर बाहर था और दुबई ( Dubai) के रास्ते भारत से भाग गया। उसका भाई सबरजीत राजू ठेहट हत्याकांड मामले में जेल में है।

 

यह भी पढ़े- Crime News: राजस्थान में हैरान करने वाला मामला आया सामने, 14 साल की लड़की बनी दो बच्चों की मां

Tags :
amarjit arrest newscrime news in hindiCrime' NewsJaipur Newslatest crime news in hindiLawrence Bishnoi gangRajasthan Crime NewsRajasthan News in HindiRaju Thehat Murder Caserohit godara gang
Next Article