राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan police Action मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया कुख्यात अपराधी, दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस की कार्रवाई

Rajasthan police Action हनुमानगढ़ ।  लंबे समय से फरार चल रहे हार्डकोर कुख्यात अपराधी को भारी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस और राजस्थान के हनुमानगढ़ पुलिस  की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को काबू करने में...
10:21 AM May 14, 2024 IST | Ranjan Ravi

Rajasthan police Action हनुमानगढ़ ।  लंबे समय से फरार चल रहे हार्डकोर कुख्यात अपराधी को भारी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस और राजस्थान के हनुमानगढ़ पुलिस  की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। घायल अपराधी को इलाज के लिए  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

हत्या जैसे संगीन अपराधों में फरार चल रहा था सागर

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश सागर टिल्लू ताजपुरिया व नीरज, बवाना गैंग का सदस्य है। ये लोग हत्या, डकैती और लूट जैसे कई संगीन अपराधों में लिप्त हैं।  पुलिस सागर की लंबे समय से तलाश कर रही थी। सागर पर अपराधियों को पनाह देने औऱ सुनियोजित अपराधों को अंजाम देने का आरोप है। दिल्ली पुलिस के अनुसार उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में 22 अप्रैल को चार अज्ञात हमलावरों ने गोगी गैंग के सदस्य नरेन्द्र की गोलीमार कर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई कि वारदात को टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्यों ने अंजाम दिया है। इसमें सागर सोनीपत भी शामिल था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह टिब्बी क्षेत्र में आकर छिप गया है।

दिल्ली पुलिस को थी लंबे समय से तलाश

सागर मूलत: हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। उस पर कई हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस से मिली जानाकारी के अनुसार सागर दिल्ली के एक खतरनाक गैंगस्टर का गुर्गा है। उसका गैंग  ज्यादातर दिल्ली में अपराध की घटनाओं को अंजाम देता है।  पुलिस को उससे कई अन्य मामलों में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही अपराधी को सहयोग करने वालों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

दोनों तरफ से हुई नौ राउंड फायरिंग

पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार एजीटीएफ के इनपुट पर दिल्ली पुलिस की टीम गैंगस्टर के गुर्गे व हत्या के मामले में वांछित सागर को गिरफ्तार करने के लिए हनुमानगढ़ आई। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिले थे कि वह टिब्बी क्षेत्र में छिपा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस व डीएसटी प्रभारी तेजवंत सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने संभावित ठिकानों पर छापामारी की। पुलिस की भनक लगने पर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान टिब्बी के गांव साबुआना के पास उसने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस दल ने भी फायरिंग की। इसमें आरोपी सागर के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर सागर ने पुलिस पर चार राउंड फायरिंग की। जवाब में पुलिस दल ने उस पर पांच राउंड फायरिंग कर घायल कर दिया।

हनुमानगढ़ पुलिस की बढ़ी मुश्किल

माना जा रहा है कि खतरनाक गैंगस्टर का हनुमानगढ़ में पनाह लेना खतरनाक संकेत है। वैसे भी पिछले दो साल में जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और हर रोज अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम दे देते हैं। इसके पहले भी रितिक बॉक्सर गैंग के गुर्गों की फिरौती के लिए व्यापारी पर फायरिंग के अलावा अन्य कई लोगों को धमकी देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें कई स्थानीय गुर्गों को भी दबोचा जा चुका है। अब दिल्ली की गैंग के सदस्य की यहां पनाह लेने का मतलब है कि उनके शुभचिंतक जिले में मौजूद हैं। उधर इस गैंग का नसे के कारोबार में लिप्त होने के भी संकेत मिले हैं ऐसे में हनुमानगढ़ पुलिस की चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : Jodhpur Crime: पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत मामले का पर्दाफाश, वहीं कोटा में लापता छात्र का CCTV फुटेज आया सामने

यह भी पढ़ें : Crime news: मुंबई पुलिस ने जोधपुर में 100 करोड़ की ड्रग बरामद की, जोधपुर के मोगरा व झालामंड इलाके में मारा छापा

यह भी पढ़ें : Bikaner News: जिनका कोई नहीं उनका नसीम, 12096 लावारिस लाशों का किया अंतिम संस्कार

Tags :
Crime News HanumangarhDelhi Police Crime Branch ActionHanumangarh NewsHanumangarh PoliceHardcore Criminal ArrestedRajasthan News
Next Article