राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सूरजगढ़ टोल प्लाजा का खौफनाक मंजर... जब टोलकर्मियों की धड़कनें रुक गईं! जानिए क्या हुआ?

Suraajgarh Toll Plaza Attack: झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में स्थित सीकर-लुहारू स्टेट रोड पर एक टोल प्लाजा (Suraajgarh Toll Plaza Attack) पर रविवार को 40 से ज्यादा बदमाशों ने आतंक मचाया। बोलेरो और पिकअप कारों में सवार इन...
03:43 PM Oct 07, 2024 IST | Rajesh Singhal

Suraajgarh Toll Plaza Attack: झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में स्थित सीकर-लुहारू स्टेट रोड पर एक टोल प्लाजा (Suraajgarh Toll Plaza Attack) पर रविवार को 40 से ज्यादा बदमाशों ने आतंक मचाया। बोलेरो और पिकअप कारों में सवार इन बदमाशों ने टोल बैरियर को लात मारकर तोड़ दिया और वहां पर तैनात कर्मचारियों पर हमला बोल दिया।

दौरे के दौरान हंगामा: टोलकर्मियों की जान पर बनी!

दोपहर 2:30 से 3 बजे के बीच हुई इस घटना में बदमाशों ने टोल प्लाजा पर रखे कंप्यूटर और अन्य सामान को तोड़ दिया। टोलकर्मियों ने जान बचाने के लिए भागने में ही भलाई समझी। इस हमले में 6-7 टोलकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाद में सूरजगढ़ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार दिया गया।

लूट की गई रकम: 10,780 रुपए

बदमाशों ने इस हमले के दौरान 10,780 रुपए की लूट भी की। सूरजगढ़ थाना इंचार्ज सुखदेव ने बताया कि टोल मैनेजर भानु प्रताप ने 7 नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

 पुलिस ने शुरू की तलाश

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही इलाके में नाकाबंदी की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है। इस हमले के पीछे का कारण जानने के लिए पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें:भजनलाल सरकार करेगी पुलिस की SI परीक्षा रद्द! 6 मंत्री तय करेंगे लाखों युवाओं का भविष्य

यह भी पढ़ें: थाईलैंड की लड़कियां, मसाज और....! जयपुर के स्पा सेंटर में ग्राहक बन गए पुलिस वाले...तो फटी रह गई आंखें

Tags :
CrimeReportCriminal ActivityHighwayRobberyPolice Investigationpublic safetyrajasthannewsSoojgarhTollPlazaTollPlazaAttackTollWorkersInDangerViolenceInRajasthan
Next Article