• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस, 3 जिलों से चोरी- गुमशुदा 377 मोबाइल बरामद

Operation Anti Virus: झालावाड़/ बारां/ बांसवाड़ा। राजस्थान पुलिस ने गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने के लिए ऑपरेशन एंटी वायरस शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत मंगलवार को भी प्रदेशभर में कई कार्रवाई की गईं। झालावाड़ा, बारां...
featured-img

Operation Anti Virus: झालावाड़/ बारां/ बांसवाड़ा। राजस्थान पुलिस ने गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने के लिए ऑपरेशन एंटी वायरस शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत मंगलवार को भी प्रदेशभर में कई कार्रवाई की गईं। झालावाड़ा, बारां और बांसवाड़ा जिलों में अभियान के तहत 377 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत 52 लाख रुपए से भी ज्यादा है।

झालावाड़ पुलिस ने बरामद किए 120 मोबाइल

झालावाड़ SP रिचा तोमर ने बताया कि ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत जिले की साइबर सेल की स्पेशल टीम बनाई गई। जिसने गुमशुदा मोबाइल को ट्रेस किया। इसके बाद टीम ने 120 मोबाइल को बरामद किया गया है। इन सभी मोबाइल की गुमशुदगी थानों में दर्ज कराई गई थीं। एसपी ने बताया कि इनमें कुछ मोबाइल राजस्थान, जबकि कुछ मोबाइल मध्यप्रदेश से बरामद किए गए हैं। जिन्हें गुमशुदगी दर्ज कराने वाले लोगों को लौटाया गया।(Operation Anti Virus)

बारां पुलिस ने बरामद किए 177 मोबाइल

बांरा पुलिस ने भी ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गुमशुदा और चोरी हुए 177 मोबाइल बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करीब 28 लाख रुपए बताई जा रही है। बारां SP राजकुमार चौधरी के मुताबिक ASP राजेश चौधरी के निर्देशन में साइबर सेल की टीम को यह कामयाबी मिली है। सभी बरामद मोबाइल इनके मालिक को लौटाए गए हैं। SP ने बताया कि इनमें कुछ मोबाइल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार में मिले।

बांसवाड़ा पुलिस ने 76 मोबाइल किए बरामद

बांसवाड़ा पुलिस ने भी जिले में एंटी वायरस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसके तहत बांसवाड़ा पुलिस ने 76 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जो चोरी या गुमशुदा हो गए थे। बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि ऑपरेशन एंटी वायरस के लिए स्पेशल टीम बनाई गई। जिसने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्पेशल पुलिस टीम ने साइबर क्राइम में शामिल 26 संदिग्धों को पाबंद भी किया है।

यह भी पढ़ें : अजमेर में थानेदारों से मंथली वसूली के मामले में 11 साल बाद फैसला, IPS राजेश मीणा सहित सभी आरोपी बरी

यह भी पढ़ें : जयपुर पहुंची दिल्ली कोचिंग कांड की आंच, नगर निगम का जोरदार एक्शन....गुरुकृपा और कलाम कोचिंग के सेंटर सील

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो