राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Paper Leak Case रुपयों के बंटवारे को लेकर गैंग के सदस्यों में बढ़ा विवाद तो खुल गए सारे राज

Rajasthan Paper Leak Case Pali पाली। राजस्थान के चर्चित पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि नकल कराने वाले गिरोह के सरगना जगदीश सारण के तार पाली से भी जुड़े हुए...
08:38 AM May 14, 2024 IST | Ranjan Ravi

Rajasthan Paper Leak Case Pali पाली। राजस्थान के चर्चित पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि नकल कराने वाले गिरोह के सरगना जगदीश सारण के तार पाली से भी जुड़े हुए थे। पैसों के लेन-देन में बात बिगड़ी तो गिरोह के सदस्यों ने ही एक गुर्गे का अपहरण कर लिया था। अपहरण कांड का खुलासा हुआ तो  पेपर लीक कांड के सारे राज खुल गए।

पाली से भी जुड़े हैं पेपर लीक कांड के तार

बताते चलें कि पुलिस जैसे-जैसे पाली के पेपर लीक कांड के तह तक पहुंच रही है वैसे –वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। एक अपहरण कांड का खुलासा करने के बाद पुलिस को यह बात पता चली कि अपहरण का मामला भी पेपर लीक कांड से जुड़ा है। दरअसल पेपर लीक कांड का सरगना जगदीश सारण  के तार पाली से भी जुड़े हुए थे। पुलिस अधिकारी तब हैरान रह गए जब खुलासा हुआ कि इस मामले में पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के सेदरिया गांव  निवासी  नेनाराम पटेल और जोघपुर के मोगड़ा का रहने वाला हरीश पटेल भी सरगना से मिले हुए हैं।  इन दोनों ने जेईएन, शिक्षक, सीएचओ, टेक्निकल हेल्पर जैसी 10 से ज्यादा परीक्षाओं में पेपर आउट करा कर अभ्यर्थियों को नकल करवाया और  लाखों रुपयों  की वसूली की।

प्रॉपर्टी कारोबार की आड़ में होता था पेपर लीक का धंधा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेदरिया गांव का नेनाराम पटेल ओर मोगड़ा गांव का हरीश उर्फ हरीराम पटेल आपस में रिश्तेदार है। दोनों आरोपी प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और इसी सिलसिले में उनकी पहचान पेपर लीक कांड के सरगना जगदीश से हुई थी। दोनों ने परीक्षाओं का पेपर आउट करा कर जो पैसे कमाए  सब प्रॉपर्टी के कारोबार में लगा दिए। इनका प्रॉपर्टी डीलिंग का काम जोधपुर, पाली व जैतपुर-वायद में ज्यादा चल रहा है। दोनों ने नई लग्जरी गाड़ियां भी खरीदी और इलाके में काफी जमीन का प्लॉट भी खरीदा है। पिछले दिनों जब नकल गिरोह का सरगना जगदीश और उसके कुछ साथी पकड़े गए तो इन दोनों आरोपियों के बारे में पता चला।

अपहरण की घटना पर पर्दा डाला, केस भी दर्ज नहीं कराया

पुलिस ने बताया है कि  गिरोह के सरगना के साथ अन्य गुर्गों की बात तब बिगड़ गई जब नकल कराने और पेपर आउट कराने के बदले लिए गए रुपये  नेनाराम व हरीश के पास रह गए। इन रुपयों के हिसाब-किताब को लेकर आपस में विवाद हुआ और दोनों में दुश्मनी हो गई। इसी दुश्मनी में नेनाराम का रहीश और उसके साथियों ने अपहरण कर लिया और बाद में उसे छोड़ दिया। नेनाराम ने छूटने के बाद पुलिस में केस दर्ज नहीं कराया। लेकिन जांच के दौरान सभी राज खुल गए।

अपहरण के पीछे रुपयों की लेन-देन की बात का खुलासा

हनुमानगढ़ पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई की शाम को सेदरिया गांव से कुछ लोग नेनाराम पटेल को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए। नेनाराम के परिजनों ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हर तरफ नाकाबंदी कर दी। उसी शाम  सेदरिया गांव का नेनाराम पटेल पुलिस को वायद गांव में मिल गया, जिसने कहा कि प्रॉपर्टी को लेकर लेन-देन में वह अपनी मर्जी से गाड़ी में बैठ कर गया था। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरण की घटना में शामिल जोधपुर के मोगड़ा निवासी हरीश उर्फ हरीराम पटेल व झंवर के खुडाला गांव के अनेकराम विश्नोई को गिरफ्तार किया तो इस अपहरण का खुलासा हो गया। हालांकि तब भी नेनाराम ने अपहरण का केस दर्ज कराने से इंकार कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नेनाराम ने जब पैसों को लेकर अपने साथियों को आश्वस्त किया तब उसे छोड़ा गया था।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News : आंखों के सामने समुद्र में डूबा राजस्थानी परिवार, 20 घंटे बाद मिलीं लाश

यह भी पढ़ें : Ajmer Maulana Murder Case : मौलाना करता था गंदी बात, 16 दिन बाद हुआ हत्या का राजफाश !

यह भी पढ़ें : Bomb Blast Threat in Jaipur जयपुर के 37 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर आई धमकी से मचा

Tags :
Pali newsPaper leak accused arrestedPolice investigation in paper leak caseRajasthan NewsRajasthan Paper Leak Case
Next Article