• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: सावधान ! मोबाइल पर आए शादी कार्ड से आप हो सकते हैं ठगी का शिकार

राजस्थान में सोशल मीडिया पर शादी कार्ड भेजकर ठगी का मामला आया है। पीड़ित से 4.50 लाख की ठगी हो गई।
featured-img

Rajasthan News: राजस्थान में शादियों का सीजन चल रहा है। अब शादी के निमंत्रण कार्ड भी ऑनलाइन  भेजे जा रहे हैं। (Rajasthan News) अगर आपके पास भी सोशल मीडिया के जरिए शादी का कार्ड आया है, तो सावधान हो जाएं। आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। अजमेर में वॉट्स एप पर शादी का कार्ड डाउनलोड कर पढ़ने के दौरान एक यूजर के खाते से साढ़े चार लाख की ठगी का मामला आया है।

ऑनलाइन शादी कार्ड भेजकर ठगी !

वॉट्सएप पर शादी के कार्ड से ऑनलाइन ठगी का यह मामला अजमेर का बताया जा रहा है। जहां एक शख्स के पास वॉट्सएप पर शादी का कार्ड आया था। अननॉन नंबर से आए इस शादी कार्ड को पीड़ित ने डाउनलोड किया। मगर इस कार्ड पर लिखे नाम में से कोई भी परिचित नहीं निकला। तो पीड़ित को लगा कि शायद किसी ने गलती से यह कार्ड उन्हें भेज दिया है। इसके कई दिन बाद उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से 4.50 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।

शादी कार्ड से कैसे हो सकती है ठगी?

इस तरह की ठगी को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि आमतौर पर शादी का कार्ड PDF फाइल बनाकर भेजा जाता है। लेकिन अगर कोई फ्रॉड इस तरह का कार्ड भेज रहा है, तो वह अन्य फॉर्मेट में होगा। जब आप इसे डाउनलोड करते हैं, तो आपके मोबाइल में एक हाइड एप्लीकेशन इंस्टाल हो जाती है, जिससे आपका मोबाइल हैक हो जाता है और आप आसानी से ठगी का शिकार बन जाते हैं।

शादी कार्ड के जरिए ठगी से कैसे बचें ?

ऑनलाइन इस तरह की ठगी से बचने के लिए आपको अननॉन नंबर से भेजा डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने में सावधानी बरतनी चाहिए। इसके साथ ही अगर आपको डॉक्टूमेंट फाइल या निमंत्रण पत्र के आगे .PDF की जगह कोई और फॉर्मेट नजर आए तो वह फाइल डाउनलोड नहीं करनी चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका मोबाइल हैक हो सकता है और इसके जरिए आप कई तरह की ठगी का शिकार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jaisalmer: ओरण भूमि पर रण...रविंद्र भाटी के खिलाफ मुकदमा, CID-CB करेगी जांच ! जानें क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: 40 लाख बेरोजगारों को झटका! राजस्थान में सरकारी भर्ती नियम बदला, जानें क्या है नया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो