राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजसमंद में उदयपुर जैसे तनाव की छाया...नाबालिग पर चाकूबाजी, पथराव और गाड़ियों में आग!

Rajsamand knife attack : राजस्थान के राजसमंद जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। गुरुवार देर शाम एक किशोर पर दो युवकों ने...
01:06 PM Oct 04, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajsamand knife attack : राजस्थान के राजसमंद जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। गुरुवार देर शाम एक किशोर पर दो युवकों ने चाकू (Rajsamand knife attack )से जानलेवा हमला किया। किशोर, दक्ष प्रतापज, जो मुक्केबाजी का राष्ट्रीय खिलाड़ी है, ने हमले से पहले सतर्कता दिखाई और चाकू की नोंक को अपने हाथ से पकड़कर अपनी जान बचाई।

घायल किशोर की स्थिति: हमलावरों की पहचान का प्रयास

राजनगर थाने के बाहर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र होकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी महेन्द्र पारीक, तहसीलदार विजय कुमार, डीएसपी विवेक सिंह राव, और कांकरोली सीआई हनुवंतसिंह सोढ़ा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस का एक्शन: पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं

हमले के बाद क्षेत्र में पथराव और आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं। राजनगर थाने में एकत्रित हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में प्रदर्शन किया। इस दौरान, समुदाय विशेष के लोगों ने अपने घरों से पथराव शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को वहां से हटाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई।

पुलिस की जांच: हमलावरों की खोजबीन जारी

पुलिस ने घायल किशोर का मेडिकल कराने के बाद हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास से जानकारी जुटाने का काम शुरू किया है। एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में, करीब आधा दर्जन थानों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

संवेदनशील माहौल: साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति

चाकूबाजी की घटना के बाद, क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। पथराव की घटनाओं ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। डीएसपी विवेक सिंह ने नायकवाड़ी में जमा भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:Mangadh Dham: इतिहास रचने आ रही हैं राष्ट्रपति मुर्मू? मानगढ़ धाम में छुपा है बड़ा राज!

यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़े का खेल खत्म! R PSC का बायोमेट्रिक सिस्टम डमी कैंडिडेट्स को करेगा बेनकाब

 

Tags :
Community TensionHindu organizations protest RajsamandKnife AttackMinor VictimRajasthan CrimeRajsamand communal violenceRajsamand knife attackRajsamand NewsStabbing Incidentstone pelting
Next Article