Rajasthan: एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा! एसओजी की चार्जशीट में सामने आए कई बड़े नाम
Rajasthan SI Exam Paper Leak: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में नया मोड़ आया है, जहां अब बड़े नाम सामने आ रहे हैं। एसओजी की जांच ने मामले में एक नई परत को उजागर किया है। (Rajasthan SI Exam Paper Leak)कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्कालीन चेयरमैन संजय श्रोत्रिय, सदस्य मंजू शर्मा, संगीता आर्या और जसवंत राठी की संलिप्तता पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। एसओजी ने इन सभी के खिलाफ जांच की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है, जिससे राज्य की राजनीति और प्रशासन में हलचल मच गई है। क्या इन बड़े नामों तक पहुंच पाना सरकार के लिए चुनौती साबित होगा? यह सवाल अब हर किसी के दिमाग में है।
"राजस्थान पुलिस भर्ती पेपर लीक में बड़ा खुलासा, एसओजी की चार्जशीट में संजय श्रोत्रिय और अन्य के नाम"
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब तक की सबसे बड़ी जांच सामने आई है। एसओजी द्वारा कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के तत्कालीन चेयरमैन संजय श्रोत्रिय सहित कई बड़े नामों का खुलासा किया गया है। इस मामले में रामू राम राईका के बेटे-बेटी को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं, जिनके साथ संजय श्रोत्रिय और आयोग के अन्य सदस्य भी संलिप्त पाए गए हैं।
"आरपीएससी चेयरमैन से घर पर मिले राइका, पेपर लीक का प्लान हुआ तैयार"
चार्जशीट के मुताबिक, राइका ने अपने बेटे देवेश और बेटी शोभा को थानेदार बनाने के लिए परीक्षा से पहले ही पेपर हासिल किया था। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि राइका ने इंटरव्यू से पहले आरपीएससी के चेयरमैन संजय श्रोत्रिय से उनके घर पर मुलाकात की थी, जिसमें श्रोत्रिय ने सिर्फ यह कहा था, "देखते हैं।"
"पेपर लीक में बाबूलाल कटारा का अहम रोल, फर्स्ट और सेकंड पेपर के सेट तैयार किए"
एसओजी की चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि पेपर बाबूलाल कटारा ने राईका को उपलब्ध कराया था। कटारा को SI भर्ती परीक्षा के लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान कटारा ने पेपर के दो सेट तैयार किए थे, ताकि परीक्षा एक दिन में आयोजित की जा सके।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दिलावर ने खोला राज!'डोटासरा कब अंदर जाएंगे, पता नहीं! पेपर आउट कराकर किया करोड़ों का माल!
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बेनीवाल का तीखा बयान!'वसुंधरा खुद का नाम पढ़ कर पर्ची खा जातीं'...भजनलाल के CM बनने पर क्या कहा!