• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जूली बोले... बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म पर सीएम की चुप्पी चौंकाने वाली!

Tika Ram Jully: जयसिंहपुरा खोर में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। विपक्षी नेताओं ने ग्रामीण थाने के सामने धरना देकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम...
featured-img

Tika Ram Jully: जयसिंहपुरा खोर में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। विपक्षी नेताओं ने ग्रामीण थाने के सामने धरना देकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली(Tika Ram Jully) ने कहा, "सरकार की विफलता के चलते महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। हम न्याय के लिए चुप नहीं बैठेंगे!

सरकार की चुप्पी पर उठे सवाल

टीकाराम जूली ने कहा, "सरकार कर क्या रही है? वे सो रही हैं और अपराधों की बाढ़ के बीच चुप्पी साधे हुए हैं। सरेआम गोलियां चल रही हैं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है। मुख्यमंत्री को विदेश जाने से फुर्सत नहीं है, जबकि राज्य में सुरक्षा का हाल बेहद चिंताजनक है।"

पीड़िता के परिवार की मदद की मांग

जूली ने सरकार से मांग की कि सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को सरकारी नौकरी और परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, "सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। चार दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, जो अत्यंत चिंता का विषय है।"

गुड गवर्नेंस का अभाव

टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि इस सरकार के एजेंडे में गुड गवर्नेंस शामिल नहीं है। "हम इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर भी संघर्ष करेंगे। समाज में ऐसे दुराचारियों का कोई स्थान नहीं है," उन्होंने कहा।

सरकार की संवेदनशीलता की कमी

रफीक खान ने कहा, "जब से यह सरकार बनी है, हर रोज महिलाओं के उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं। स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री इस मामले में चुप हैं। पीड़ित परिवार से मिलने कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा।"

यह भी पढ़ें:Jaipur: पहले मिली नौकरी की खुशी... अब बचाने का समय! जानिए शहीद स्मारक पर क्या हो रहा है!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो