• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सावधान ! आप तो नहीं खरीद रहे मिलावटी मसाले, बीकानेर में 18 हजार किलो मसाले, पाली में 1600 किलो मावा सीज

बीकानेर, पाली में फूड सेफ्टी टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर में 18 हजार किलो मसाले सीज।
featured-img

Rajasthan News: राजस्थान में फेस्टिव सीजन पर खाद्य पदार्थों की डिमांड के साथ ही मिलावट भी बढ़ रही है। खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। (Rajasthan News) बीकानेर में खाद्य सुरक्षा टीम ने 18 हजार किलो संदिग्ध मसाले सीज किए हैं। वहीं पाली में 1600 किलो मावा पकड़ा गया है। इनके सैम्पल जांच के लिए भिजवाए गए हैं।

बीकानेर में 18 हजार किलो मसाले सीज

दीपावली से ठीक दो दिन पहले केंद्रीय खाद्य सुरक्षा टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत बीकानेर के बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां संयुक्त निदेशक डॉ. एस.एन. धौलपुरिया के नेतृत्व में टीम ने करीब 35 लाख रुपए बाजार कीमत के 18 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए हैं। इनमें हल्दी, मिर्ची, धनिया पाउडर शामिल है, जिनमें संदिग्ध रंग मिला होने की आशंका है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

बीकानेर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

CMHO डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। सीज करने से पहले मसाले के सैम्पल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अगर यह मसाले लैब रिपोर्ट में अशुद्ध पाए जाते हैं, तो फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में जयपुर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, अमित शर्मा, देवेंद्र राणावत और बीकानेर से श्रवण कुमार वर्मा शामिल रहे।

पाली में 1600 किलो मावा, 200 किलो रसगुल्ले जब्त

पाली में भी शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। यहं खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावट की आशंका के चलते 1600 किलो मावा और 200 किलो रसगुल्ले जब्त किए है। यह खाद्य सामग्री बीकानेर से बस  के जरिए पाली में सप्लाई होने के लिए लाई जा रही थी। CMHO डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि रसगुल्ले और मावा के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। मिलावट पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Pali: झूठी निकली लूट की कहानी ! ट्रक ड्राइवर ने ही दोस्तों के साथ रची थी 49 लाख की लूट की साजिश

यह भी पढ़ें:Diwali 2024: धनतेरस पर धनकुबेर और धन्वंतरी की पूजा से हुआ दीपोत्सव का आगाज, जानें लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो