राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Delhi Crime: दिल्ली के महिपालपुर में फिर से गोलीकांड, विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर शक!

Delhi Crime: (Devnath Pandey ) देश की राजधानी दिल्ली अपराध (Delhi Crime) की कैपिटल बनती जा रही है, आए दिन गैगंस- गैगंस्टर और गैगंवार की खबरें आम बात हो गई है, इसी क्रम में दिल्ली के महिपालपुर इलाके में मौजूद...
04:29 PM Sep 28, 2024 IST | Rajesh Singhal

Delhi Crime: (Devnath Pandey ) देश की राजधानी दिल्ली अपराध (Delhi Crime) की कैपिटल बनती जा रही है, आए दिन गैगंस- गैगंस्टर और गैगंवार की खबरें आम बात हो गई है, इसी क्रम में दिल्ली के महिपालपुर इलाके में मौजूद एक होटल के बाहर फायरिंग (Mahipalpur Shooting Incident) की वारदात सामने आई है। जिसके बाद पूरे ईलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है, जानकारी के मुताबिक जिस होटल के बाहर फायरिंग की गई है उससे पहले होटल मालिक से बिदेश में बैठे कुख्यात गैगंस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी मिली थी वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कई राउंड गोलिया चली है फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई।

दिल्ली पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग की घटना को किसने अंजाम दिया है।वारदात को अंजाम दिलाने के पीछे अपराधियों का मेन मकसद क्या था। इस कांड के बाद आलाके में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहें है।

लॉरेंस बिश्नोई का राईट हैंड कहा जाता है गैगंस्टर गोल्डी बराड़ को

दिल्ली पंजाब राजस्थान और हरियाणा के अपराध की दुनिया में गैगंस्टर गोल्डी बराड़ को लॉरेंस बिसअनोई का राईट हैंड कहा जाता है, इसी ने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या भी करवाई थी कहा जाता है की गोल्डी बराड़ की जरायम की दुनिया में एंट्री उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद से हुई।

इस हत्याकांड में यूथ कांग्रेस लीडर गुरलाल पहलवान का नाम सामने आया था। इसके बाद गोल्डी बराड़ ने गुरलाल पहलवान की हत्या करावा दी। जिसके बाद पंजाब के फरीदकोट की एक कोर्ट ने गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में गोल्डी के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद को हमेशा के लिए विदेश भाग गया कई राज्यों की पुलिस को गैगंस्टर गोल्डी बराड़ की तलाश कुल 16 से जादा आपराधिक मामलों दर्ज है।

29 मई 2022 को गोल्डी बराड़ ने कराई थी मूसेवाला की हत्या

29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा के जवाहरके गांव में थार गाड़ी में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया, मूसेवाला की हत्या की जिम्मेंदारी उस वक्त गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर ली थी, कहा जाता है की गोल्डी बराड़ 2021 से कनाडा में रह रहा है और वो वहा पर छात्र वीजा पर गया था जिके बाद कनाड़ा में भी कई वारदातों को अंजाम दिया और जब वहा की पुलिस उसे खओजनेलगी तो अमेरिका भाग गया, और वहीं से पंजाब में एक मॉड्यूल के जरिए काम करता है।

विदेश में बैठकर अपनी आपराधिका गैगं चलाने वाला गोल्डी बराड़ इस वक्त पंजाब, राजस्थान दिल्ली, हरियाणा में एक्टिव है, साल 1994 को पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में पैदा हुए सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पिता शमशेर सिंह पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर थे, गोल्डी बराड़ गोल्डी बराड़ गुजरात की साबरमती जेल में बैटे गैगंस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दाहिना हाथ कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक में खौफनाक हमला, फिल्मी अंदाज में लोडर से ट्रैक्टर को किया तहस-नहस

यह भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर के SMS अस्पताल में भयानक दृश्य, कुत्ते ने खाया इंसान का हाथ!

Tags :
Delhi Crime NewsDelhi Hotel ShootoutDelhi Mahipalpur Hotel ShootoutGang War in DelhiGangster Goldy Brar ConnectionGangster Network in RajasthanGangster Operations in RajasthanGoldy Brar and Lawrence Bishnoi Gang in RajasthanGoldy Brar Rajasthan ConnectionRajasthan Crime NewsRajasthan Gang Wars
Next Article