राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur: भरतपुर में QRT और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 5 राउंड फायरिंग, 1 तस्कर घायल!

Bharatpur News: भरतपुर जिले के नदबई थाना इलाके में गौ तस्कर और QRT टीम की मुठभेड़ हो गई। QRT टीम ने खेतों में पीछा कर एक गौ तस्कर कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। (Bharatpur News)भागते समय गौ तस्कर के...
11:35 AM Nov 30, 2024 IST | Abhay Sharma

Bharatpur News: भरतपुर जिले के नदबई थाना इलाके में गौ तस्कर और QRT टीम की मुठभेड़ हो गई। QRT टीम ने खेतों में पीछा कर एक गौ तस्कर कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। (Bharatpur News)भागते समय गौ तस्कर के चोट आई है। जिसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। गौ तस्कर श्मशान में पिकअप को खड़ी कर गोवंश भरकर लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना QRT टीम को लगी और टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

 QRT टीम ने खेतों में पीछा कर पकड़ा आरोपी

QRT-5 के इंचार्ज हेड कांस्टेबल सुरजानी मीणा ने बताया कि रात करीब 1 बजे खास मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि नदबई थाना इलाके रौनीजा गांव के पास कुछ गौ तस्कर एक पिकअप में गोवंश भरकर लेकर जा रहे थे। QRT की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां देखा तो, गांव से बाहर शमशान में कुछ गौ तस्कर एक पिकअप में गोवंश भर रहे थे।

अंधेरा होने के कारण कुछ साफ़ दिखाई नहीं दे रहा था। जैसे ही QRT की टीम गौ तस्करों के पास पहुंची तो, गौ तस्करों ने टीम के ऊपर हिट फायर किया। गौ तस्करों के गोली चलाते ही QRT की टीम ने गैस गन से एक फायर किया। तब गौ तस्करों ने एक के बाद 3 और फायर किए। जिसके बाद वह खेतों में भागने लगे।

QRT टीम ने गौ तस्करों का पीछा किया। शमशान की दीवार कूदते समय एक गौ तस्कर के चोट लगी और वह वहीं गिर गया। जिसे QRT टीम ने पकड़ लिया। बाकी गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए गौ तस्कर की तलाशी लेने पर उससे एक 312 बोर का कट्टा और 10 कारतूस बरामद बरामद किए गए। वहीं 4 गौ तस्कर भागने में सफल रहे।

पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 6 गोवंश भरे हुए थे। पकड़े गए गौ तस्कर और गोवंश से भरी पिकअप को नदबई थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। घायल गोवंश को इलाज के नदबई अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। गौ तस्कर के पैर और शरीर में कई चोट आई है।

यह भी पढ़ें:मदन राठौड़ का तंज!”कांग्रेसी” अब जनेऊ पहनते हैं, मंदिर जाते हैं; PM मोदी की प्रेरणा से बने संस्कारवान

यह भी पढ़ें: राजस्थान के दो बड़े शहरों के लिए क्या होगा भव्य ऐलान? भजनलाल कैबिनेट पर नजरें!

Tags :
bharatpur big newsBharatpur newsBharatpur Police EncounterCattle Smuggler ArrestedCattle Smugglingleatest bharatpur newsQRT Teamगौतस्कर गिरफ्तारीगौतस्करी रोकथामभरतपुर की खबरेंभरतपुर पुलिस मुठभेड़भरतपुर में गौतस्करीभरतपुर समाचार
Next Article