राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: शेर के नाखून...हाथी के दांत...सोशल मीडिया विज्ञापन देख पहुंचे 'ग्राहकों' ने जब्त कर लिया सामान

राजस्थान के जालोर में वन्यजीवों के अवशेषों से बने उत्पादों की बिक्री की जा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट से इसका खुलासा हुआ है।
02:59 PM Jan 16, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan News: राजस्थान में सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपराध में भी हो रहा है, जालोर में इस तरह का मामला आया है। (Rajasthan News) यहां वन विभाग की टीम ने डिकॉय ऑपरेशन किया तो इस खतरनाक खेल का खुलासा हुआ। वन विभाग के मुताबिक कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वन्यजीवों के अवशेषों से बने उत्पादों की बिक्री का प्रमोशन कर रहे थे, इसके बाद यह खुलासा हुआ।

वन्यजीव के अवशेषों से बने उत्पाद जब्त

राजस्थान में वन विभाग की टीम ने जालोर के सिलावट कस्बे में डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया है। यहां एक शोरूम से शेर के 11 नाखूनों के साथ गैंडे की चमड़ी और हाथी दांत से बने कुछ उत्पाद जब्त किए गए हैं। अब इन उत्पादों को जांच के लिए लैब में भिजवाया गया है। आरोप है कि शोरुम का मालिक इंस्टाग्राम पर इन उत्पादों का प्रमोशन कर रहा था और ग्राहकों को मनमाने दाम में इन उत्पादों को बेचा जा रहा था।

खुद ग्राहक बनकर पहुंचे अधिकारी

जालोर में वन्यजीवों के अवशेषों से बने उत्पादों की बिक्री की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने डिकॉय ऑपरेशन प्लान किया। वन विभाग की टीम ग्राहक बनकर शोरुम पर पहुंची। टीम ने दुकानदार को बताया कि वह उनकी सोशल मीडिया रील देखकर आए हैं और वन्यजीवों के अवशेषों से बने उत्पाद खरीदना चाहते हैं। दुकानदार को वन विभाग की टीम पर बिल्कुल भी शक नहीं हुआ और उसने सारे उत्पाद टीम के सामने रख दिए।

आरोपियों का नेटवर्क तलाश रही टीम

वन विभाग की टीम ने इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है, उनका मोबाइल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। वन विभाग की टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन उत्पादों की सप्लाई कौन और कहां से कर रहा है? फिलहाल वन विभाग की टीम इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। आरोपियों से पूछताछ में टीम को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सावधान ! बदल गया है डेंगू-मलेरिया- चिकनगुनिया का ट्रेंड ? राजस्थान में 13 दिन में 56 रोगी

यह भी पढ़ें: राइजिंग राजस्थान का सपना साकार! बांसवाड़ा में जल्द खुलेगा फ्लाइंग ट्रेंनिंग सेंटर, एविएशन टीम ने शुरू की तैयारियां

Tags :
Jalore Crime newsRajasthan Crime NewsRajasthan Forest DepartmentRajasthan Newsजालोर क्राइम न्यूजराजस्थान न्यूज़राजस्थान में वन्यजीव अवशेषों की बिक्रीराजस्थान वन विभाग
Next Article