• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: पुलिस की मौजूदगी में नाबालिग से रेप का आरोप! मुख्यमंत्री भजनलाल तक पहुंच गई शिकायत

CM complaint: बीकानेर के देशनोक थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला एक नाबालिग बच्ची का है, जिसे पुलिस ने आरोपी युवक के साथ अयोध्या से दस्तयाब किया था।...
featured-img

CM complaint: बीकानेर के देशनोक थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला एक नाबालिग बच्ची का है, जिसे पुलिस ने आरोपी युवक के साथ अयोध्या से दस्तयाब किया था। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई। इस गंभीर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में ( CM complaint) की गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जांच के आदेश जारी किए गए।

देशनोक थाना अधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि नाबालिग के परिजनों के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। नाबालिग के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए थे और उसका मेडिकल भी करवाया गया है। पुलिस परिजनों के दावों की तहकीकात कर रही है।

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस पर उठे गंभीर सवाल

बीकानेर के देशनोक थाना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। नाबालिग को अयोध्या से वापस लाने के दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही दुष्कर्म होने के आरोप सामने आए हैं। नाबालिग के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।

नोखा रुकने पर परिजनों की आपत्ति

परिजनों ने सवाल उठाया है कि अयोध्या से नोखा तक ट्रेन का स्टॉपेज होने के बावजूद, पुलिसकर्मी नोखा में एक होटल में क्यों रुके। उनका आरोप है कि होटल में पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। पुलिस ने अब होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Bhilwara:19 साल की युवती ने रेप और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कीटनाशक पीकर दी जान, चार महीने की गर्भवती थी!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो