राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: कोटा में पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की शराब...टमाटर सॉस में छुपाकर ले जा रहे थे तस्कर,गुजरात में छलकने वाले थे जाम!

Kota rural police action: (अर्जुन अरविंद ) कोटा। पड़ोसी राज्य गुजरात में शराब बंदी के बावजूद, शराब माफिया चोरी-छिपे दूसरे राज्यों से तस्करी कर अवैध रूप से गुजरात में शराब की सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। लेकिन, गुजरात...
09:14 PM Sep 30, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota rural police action: (अर्जुन अरविंद ) कोटा। पड़ोसी राज्य गुजरात में शराब बंदी के बावजूद, शराब माफिया चोरी-छिपे दूसरे राज्यों से तस्करी कर अवैध रूप से गुजरात में शराब की सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। लेकिन, गुजरात में शराब के जाम छलकते इससे पहले, राजस्थान के कोटा जिला ग्रामीण पुलिस (Kota rural police action) ने 50 लाख रुपये कीमत की शराब पकड़ ली है। इस बात की पुष्टि कोटा जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने की है।

हरियाणा से हो रही थी तस्करी, 327 पेटियों में मिली शराब

पकड़ी गई शराब हरियाणा से तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक में छिपाई गई 327 पेटियों में बीयर और शराब की बोतलें बरामद कीं, जिन्हें टोमेटो सॉस की आड़ में ले जाया जा रहा था। इस मामले में ट्रक चालक स्वरूपा राम जाट को गिरफ्तार किया गया है और ट्रक व शराब जब्त कर ली गई है।

फर्जी नंबर प्लेट और गरबा में सप्लाई की योजना

ट्रक में पुलिस को दो फर्जी नंबर प्लेट मिलीं, जो गुजरात की थीं, जबकि ट्रक पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी हुई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह अवैध शराब गुजरात में गरबा के दौरान सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि यह नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।

टोमेटो सॉस की पेटियों में छिपाई गई शराब

पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि कैथून थानाधिकारी सुरेश कुमार और साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। जब ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली गई तो उसमें टोमेटो सॉस के कार्टन रखे थे। शक के आधार पर गहन जांच की गई, जिसमें इन पेटियों के बीच में शराब और बीयर की पेटियां भी मिलीं।

हरियाणा और गुजरात में बदलता था नंबर प्लेट

ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा और राजस्थान में हरियाणा की नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता था, जबकि गुजरात सीमा पार करने से पहले ट्रक पर गुजरात की फर्जी नंबर प्लेट लगाई जाती थी। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि तस्करी के इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें:Deeg: कामां में सड़क किनारे महिला का प्रसव ! बच्चों को रोता देखकर आए एडवोकेट ने पहुंचाया अस्पताल

यह भी पढ़ें:Rajasthan: कोटा-झालावाड़ हाइवे पर भीषण हादसा, खून से सन गई सड़क...एक टीचर की गई जान

Tags :
Alcohol TraffickingFake PlatesGarba LiquorGujarat Bankota news latestKota policeLiquor SeizedRural Police ActionSmuggling Bust.Illegal AlcoholTomato Sauce Cover
Next Article