राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

निर्दय शिक्षक! गुस्से में आकर तोड़ दिया 5वीं की छात्रा का हाथ, शिक्षा मंत्री ने तुरंत FIR दर्ज कराई।

Teacher Assaults Student in Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह विधानसभा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। एक बेरहम शिक्षक ने 5वीं कक्षा की छात्रा का हाथ तोड़ दिया,(Teacher Assaults Student...
05:39 PM Oct 20, 2024 IST | Rajesh Singhal

Teacher Assaults Student in Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह विधानसभा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। एक बेरहम शिक्षक ने 5वीं कक्षा की छात्रा का हाथ तोड़ दिया,(Teacher Assaults Student in Rajasthan) जब उसने दरी पट्टी ठीक करने की कोशिश की।

यह मामला मंत्री के सामने उस समय आया जब 'सरकार आपके द्वारा' जनसमस्या समाधान शिविर में क्षेत्र के सरपंच ने इस अमानवीय कृत्य की शिकायत की। सुनते ही शिविर में उपस्थित लोग सकते में आ गए। मंत्री दिलावर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कराई और विभागीय जांच का आदेश दिया। यह घटना शिक्षा व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करती है और यह सवाल उठाती है कि क्या हमारे स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित हैं?

छात्रा का बयां

पीड़िता मानवी, उम्र 10 वर्ष, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल तेलिया खेड़ी में कक्षा 5वीं में पढ़ती है। शनिवार को स्कूल में उसके शिक्षक अब्दुल अजीज ने उसे दरी पट्टी ठीक करने के लिए कहा। मानवी ने बताया, "मैंने शिक्षक के कहे अनुसार दरी पट्टी ठीक कर दी थी, फिर भी वह आग बबूला हो गए और मुझ पर डंडा लेकर हमला कर दिया। उन्होंने मेरे हाथ को तोड़ दिया।"

सरपंच की कार्रवाई

रोती हुई मानवी जब घर पहुंची, तो ग्राम पंचायत असकली के सरपंच आबिद खान उसे लेकर जुल्मी में चल रहे 'सरकार आपके द्वारा' जनसमस्या समाधान शिविर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंचे। मंत्री ने तुरंत कार्रवाई की और उपाधीक्षक घनश्याम मीणा को मौके पर जीरो रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट भी उसी समय दर्ज कराई गई। मंत्री ने शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया, जिससे क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: देवली-उनियारा सीट पर विधानसभा उप चुनाव, कांग्रेस के गढ़ में भाजपा को राजेंद्र गुर्जर पर ही क्यों भरोसा ?

यह भी पढ़ें:Rajasthan: सलूम्बर में उप चुनाव से पहले भाजपा के लिए टेंशन! भाजपा नेता नरेंद्र मीना के बगावती स्वर

 

Tags :
education minister Madan DilawarFIR Registeredkota police rajasthan newsSchool ViolenceStudent RightsTeacher Misconductबाल कल्याणराजस्थान समाचार
Next Article