"पैदल आए, बात की और चला दी धड़ाधड़ गोली..." जोधपुर में दिनदहाड़े खौफनाक वारदात, युवक की मौत
Jodhpur shooting incident: जोधपुर के सांगरिया फाटा क्षेत्र में एक युवक की गोली लगने से tragically मौत हो गई। घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, युवक पर बदमाशों ने (Jodhpur shooting incident) करीब 5 राउंड फायरिंग की। यह खौफनाक वारदात उस समय हुई जब युवक सड़क के किनारे खड़ा था।
#Jodhpur: बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, सामने आया वारदात का CCTC फुटेज
जोधपुर के सांगरिया फाटा क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने करीब 5 राउंड फायर किए. घटना के बाद बदमाश वहां से भाग गए. वहीं गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.… pic.twitter.com/v9YAaeg8Ny
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) October 8, 2024
घटना की चश्मदीद गवाही
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश बाइक पर आए और युवक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि युवक जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
#Jodhpur: जोधपुर में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, जमानत पर बाहर आया था हमलावर
जोधपुर के डांगियावास के खेड़ी सालवा निवासी सुभाष बिश्नोई (19) की मंगलवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक पर हमलावरों ने 5 राउंड फायर किए.
जोधपुर पश्चिम डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने कहा… pic.twitter.com/ziTINi5f4y
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) October 8, 2024
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। युवक की पहचान खेड़ी सालवा के निवासी सुभाष के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है। यह घटना पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रही है, और स्थानीय निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
.