• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"पैदल आए, बात की और चला दी धड़ाधड़ गोली..." जोधपुर में दिनदहाड़े खौफनाक वारदात, युवक की मौत 

Jodhpur shooting incident: जोधपुर के सांगरिया फाटा क्षेत्र में एक युवक की गोली लगने से tragically मौत हो गई। घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, युवक पर बदमाशों ने (Jodhpur shooting incident) करीब 5 राउंड फायरिंग की। यह खौफनाक वारदात...
featured-img

Jodhpur shooting incident: जोधपुर के सांगरिया फाटा क्षेत्र में एक युवक की गोली लगने से tragically मौत हो गई। घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, युवक पर बदमाशों ने (Jodhpur shooting incident) करीब 5 राउंड फायरिंग की। यह खौफनाक वारदात उस समय हुई जब युवक सड़क के किनारे खड़ा था।

घटना की चश्मदीद गवाही

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश बाइक पर आए और युवक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि युवक जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। युवक की पहचान खेड़ी सालवा के निवासी सुभाष के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है। यह घटना पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रही है, और स्थानीय निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान पुलिस में अनोखा मामला! भिवाड़ी SP की लोकेशन ट्रैस कर रहे थे विभाग के पुलिसकर्मी...उठे गंभीर सवाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो