• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: सुनिए! जोधपुर में महिला की हत्या की दिल दहला देने वाली कहानी! इत्र, चाकू और पति-पत्नी...

 Jodhpur Murder Case: जोधपुर के एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की हत्या की गुत्थी अब और भी जटिल होती जा रही है। पुलिस ने हाल ही में इस खौफनाक अपराध के पीछे की सच्चाई का पर्दाफाश किया है। फरार...
featured-img

 Jodhpur Murder Case: जोधपुर के एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की हत्या की गुत्थी अब और भी जटिल होती जा रही है। पुलिस ने हाल ही में इस खौफनाक अपराध के पीछे की सच्चाई का पर्दाफाश किया है। फरार आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक सुनियोजित तरीके से इस वीभत्स वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी दंपती ने पहले महिला को अपने घर बुलाने की योजना बनाई, और फिर उसे बेहोश करने के लिए शर्बत में दवा मिलाकर पिलाया। जैसे ही महिला बेहोश हुई, उन्होंने उसे बेरहमी से मार डाला और उसके शव को मीट काटने वाले चाकू से टुकड़े-टुकड़े कर दिया। फिर, उन टुकड़ों को बोरे में भरकर अपने घर के बाहर खोदे गए लगभग 10 फीट गहरे गड्‌ढे में छिपा दिया। बदबू को छिपाने के लिए गड्‌ढे में इत्र भी छिड़का गया, जिससे यह घटना और भी अधिक भयावह लगती है। यह सब देखकर हर किसी की रूह कंपकंपा उठेगी और समाज में एक गहरी चिंता पैदा करती है कि ऐसे अपराधियों का अंत कब होगा।

हत्या की तारीख... पीड़िता की पहचान

जोधपुर वेस्ट के डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि 26 अक्टूबर को अनीता चौधरी (50) की बेरहमी से हत्या की गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी फरार है, जिसके लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। वहीं, उसकी पत्नी आबीदा को हत्या में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसकी निशानदेही पर अनीता का शव बरामद किया गया है।

प्री-प्लान तरीके से हत्या की साजिश

डीसीपी ने बताया कि अनीता ने 26 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे अपने पति मनमोहन चौधरी से आखिरी बार बात की थी। उसके बाद अनीता का कोई पता नहीं चला। उनके पति ने 27 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टैक्सी ड्राइवर की मदद से गुलामुद्दीन के गंगाना स्थित घर का पता लगाया, लेकिन वहां वह नहीं मिला।

हत्या की योजना का खुलासा

गुलामुद्दीन जुआ का आदी था और उस पर 12 लाख रुपए का कर्ज था। अनीता के साथ उसके 25 साल का रिश्ता था, और दोनों की दुकानों के बीच सीधा सामना होता था। 26 अक्टूबर को गुलामुद्दीन ने अनीता को झांसे में लेकर अपने घर बुलाया। उसने और उसकी पत्नी ने बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया। बेहोश होने के बाद अनीता की बेरहमी से हत्या कर दी गई, और उसके शरीर को मीट काटने वाले चाकू से टुकड़े-टुकड़े किया गया।

शव को छिपाने के लिए इत्र का इस्तेमाल

गुलामुद्दीन ने पहले ही गड्‌ढे की खुदाई कर ली थी, जिसमें शव को दफनाने का था। बदबू को छिपाने के लिए उसने गड्‌ढे में इत्र छिड़का। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अब तक शव नहीं लिया है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें: Air Pollution: राजस्थान की भी हवा खराब...जयपुर और भिवाड़ी में चरम पर वायु प्रदूषण, बांसवाड़ा की हवा अच्छी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो