• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: सुसाइड नोट, जहर और पारिवारिक रहस्य! जोधपुर में सामूहिक आत्महत्या का खौफनाक सच!

Jodhpur family suicide: जोधपुर के बिगमी गांव में एक खौ़फनाक घटना सामने आई है, जहां मां और उसके दो बेटों ने पारिवारिक विवाद के चलते सामूहिक आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले बड़े बेटे ने वॉट्सऐप पर रिश्तेदारों को एक...
featured-img

Jodhpur family suicide: जोधपुर के बिगमी गांव में एक खौ़फनाक घटना सामने आई है, जहां मां और उसके दो बेटों ने पारिवारिक विवाद के चलते सामूहिक आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले बड़े बेटे ने वॉट्सऐप पर रिश्तेदारों को एक सुसाइड नोट भेजा, जिसके बाद तीनों ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। (Jodhpur family suicide)यह दर्दनाक हादसा तब सामने आया जब मौसेरे भाई ने घर पहुंचकर तीनों को मृत पाया, जिनके मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्यूरी भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना ने गांव में कोहराम मचा दिया है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पारिवारिक तनाव इस हद तक क्यों बढ़ गया।

घटना की जानकारी

जोधपुर के ओसियां थाना इलाके के बिगमी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मां भंवरी देवी (55) और उसके दो बेटे नवरत्न (27) और प्रदीप (24) ने सामूहिक आत्महत्या की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की, जिसमें यह सामने आया कि तीनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी। इस मामले में पुलिस गहन जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट

सामूहिक आत्महत्या के बाद, नवरत्न द्वारा भेजे गए एक सुसाइड नोट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सामने आए। इसमें नवरत्न ने चार लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया और उन्हें मौत की सजा देने की बात की। नवरत्न ने लिखा था, "हमको तंग किया, झूठे इल्जाम लगाए और हमें मानसिक रूप से टॉर्चर किया। इन सभी को सजा मिलनी चाहिए।"

फाइनेंस का काम करते थे दोनों बेटे

नवरत्न और प्रदीप दोनों फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। नवरत्न की शादी 4 माह पहले ही मंडला गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि सुबह नवरत्न का मौसेरा भाई घर पहुंचा, जहां उसने तीनों को मृत पाया, उनके चेहरे से झाग निकल रहे थे। उसने तुरंत अपनी जानकारियों को शेयर किया और शवों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पिता की मौत और परिवार की स्थिति

नवरत्न और प्रदीप के पिता अनोपसिंह की 2012 में एक फैक्ट्री में आग लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद से तीनों मां के साथ बिगमी गांव में रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक, नवरत्न सुबह गांव के एक ज्वेलर दोस्त को गहनों की पोटली देकर गया था, और उसने कहा था कि इसे शाम को खोलना।

मामले की जांच

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और शवों का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा। घटनास्थल से प्राप्त सुसाइड नोट और अन्य जानकारी इस आत्महत्या के रहस्य को और गहरा बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आसाराम क्यों जाना चाहता है पुणे के माधोबाग? अदालत ने दी 17 दिन की पैरोल

यह भी पढ़ें: Churu:सिद्धू मूसेवाला के कातिल का खुलासा! कुख्यात अपराधी की चूरू कोर्ट में पेशी, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो