कुल्हाड़ी के वार से लहूलुहान प्रॉपर्टी कारोबारी... जानलेवा हमले के बाद कैसे बचाई जान?
Jaipur property dealer attack : चंदवाजी में मंगलवार सुबह एक प्रॉपर्टी कारोबारी सूरज मल मीणा (Jaipur property dealer attack) पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने उन्हें लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। सूरज मल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयपुर के चंदवाजी थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी कारोबारी, सूरज मल मीणा (50), के साथ एक गंभीर वारदात हुई।
बदमाशों ने किया ताबड़तोड़ वार
घटना के समय, सूरज मल मीणा अपने ऑफिस में थे, तभी बदमाशों ने बिना किसी चेतावनी के हमला कर दिया। इस हमले में सूरज मल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी हालत लहूलुहान हो गई। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर फरार हो गए।
पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन नहीं मिला कोई सुराग
चंदवाजी थाना पुलिस को मौके पर सूचना मिलने के बाद तुरंत नाकाबंदी की गई। हालांकि, बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। SHO (चंदवाजी), सुगन सिंह ने बताया कि यह हत्या का प्रयास था और पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाल रही है।
सुराज मल का इलाज जारी
हमले के तुरंत बाद, गंभीर हालत में सूरज मल मीणा को चंदवाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस इस मामले में हर संभव प्रयास कर रही है ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ सके।
यह भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव में सतीश पूनिया ने दी BJP को गुड न्यूज! क्या अब मिलेगी दिल्ली में कोई जिम्मेदारी?
.