राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 1.30 करोड़ का सोना...22 लाख कैश किसका ? उदयपुर से पैदल ही गुजरात ले जा रहे थे तीन युवक

राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर डूंगरपुर पुलिस ने 1.30 करोड़ के गोल्ड और 22 लाख की नकदी के साथ तीन युवकों को पकड़ा है।
06:07 PM Jan 10, 2025 IST | Rajasthan First

Rajasthan Crime News: राजस्थान और गुजरात की सीमा पर तीन युवकों से भारी मात्रा में सोना और नकदी मिली है। (Rajasthan Crime News) इन तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, तीनों सोने और नकदी के बारे में पुलिस को कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ना ही तीनों के पास सोने से संबंधित दस्तावेज मिले। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

पैदल गुजरात बॉर्डर जा रहे थे तीन युवक

राजस्थान- गुजरात बॉर्डर पर डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को तीन युवक पैदल गुजरात बॉर्डर की तरफ जाते नजर आए। तीनों युवक कुछ देर पहले निजी बस से उतरे थे। पुलिस ने तीनों का पीछा कर पूछताछ की तो युवक घबरा गए। इस पर पुलिस को शक हुआ पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

पुलिस ने पकड़ा 1.30 करोड़ का सोना

पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की तो इनके पास डेढ़ किलो सोना मिला। जिसकी कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा युवकों के पास 22 लाख रुपए से ज्यादा का कैश भी मिला। पुलिस ने इनसे गोल्ड के दस्तावेज मांगे तो युवकों के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। कैश के बारे में भी युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने गोल्ड और नकदी को जब्त कर लिया।

1.5 करोड़ का सोना- नकदी किसकी?

राजस्थान- गुजरात बॉर्डर पर पुलिस ने तीनों युवकों से करीब दो करोड़ का माल पकड़ा है, जिसमें करीब डेढ़ करोड़ का गोल्ड है। मगर अभी तक इसका मालिक कौन है? इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पूचताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह गोल्ड और नकदी किसकी है? आरोपी इसे कहां से लाए थे और कहां देने जा रहे थे?

यह भी पढ़ें: Barmer: विधायक रविंद्र भाटी के 'रोहिडी फेस्ट' को क्यों नहीं मिली परमिशन ! क्या बोलीं कलेक्टर टीना डाबी ?

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची रुकी, जानें क्या है असली वजह और किसे मिलेगा फायदा!

Tags :
1.30 करोड़ का गोल्ड पकड़ा डूंगरपुर22 लाख कैशDungarpur Crime Newsdungarpur policeRajasthan Crime NewsRajasthan Newsडूंगरपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article