राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

धोखाधड़ी की कहानी! एटीएस अफसर बनकर ठग ने किराए पर ली कार, बेच दी 7.4 लाख में

रामगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।
06:16 PM Jan 20, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Crime News: रामगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रिषभ अजमेरा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सांभर का निवासी है और रोजवुड अपार्टमेंट में रहता है। ( Rajasthan Crime News)आरोपी पर रामगंज थाने में ठगी का मामला दर्ज था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि रिषभ अजमेरा ने एटीएस अधिकारी का झूठा रूप धारण कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी की गिरफ्तारी... ठगी का खुलासा

रामगंज थाना पुलिस ने एटीएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी रिषभ अजमेरा को गुरुग्राम में दबोचा। आरोपी पर 7.4 लाख रुपये की ठगी का आरोप था, जिसे उसने एक फर्जी कार सौदे के जरिए अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की, जिसमें उसने दो और ठगी की वारदातों का खुलासा किया। आरोपी ने इन वारदातों को ई-मेल आइडी के जरिए वाहन कंपनी से सेल्फ ड्राइविंग कार बुक करने के बाद दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर अंजाम दिया।

पीड़ित की शिकायत...आरोपी का तरीका

पीड़ित जावेद जोया, जो पुराने वाहनों का व्यापार करता है, ने 5 जनवरी को ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जावेद ने बताया कि क्रिकेट खेलते वक्त उसकी मुलाकात आरोपी रिषभ से हुई थी, जिसने खुद को एटीएस अधिकारी बताकर कार के दस्तावेजों में फेरबदल किया। आरोपी ने कार किराए पर लेकर उसके दस्तावेजों में बदलाव कर उसे अपना बना लिया था और फिर पीड़ित से 7.40 लाख रुपये में बेच दी थी।

फर्जी दस्तावेजों के जरिए ठगी

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने ई-मेल आइडी के जरिये एक वाहन कंपनी से कार किराए पर ली थी और दस्तावेजों में काट-छांट कर उसे अपने नाम करवा लिया। इसके बाद उसने उसे बेचकर ठगी की। इस तरह की वारदातों का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस आरोपी की अन्य ठगी के मामलों की जांच कर रही है।

आरोपी का अन्य वारदातों का कबूलना

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसने दो अन्य ठगी की वारदातें भी की हैं, जिन्हें पुलिस अभी तस्दीक कर रही है। पुलिस टीम अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, ताकि उसकी पूरी साजिश को उजागर किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Kota: मैं चोर नहीं...मां से मांगी माफी ! सोशल मीडिया पर दर्द बयां कर युवक ने किया सुसाइड

Tags :
Arrested from GurugramFake ATS Officer ArrestedFraud Case in RajasthanJaipur Fraud CaseRajasthan CrimeRajasthan Crime Newsएटीएस अधिकारी की ठगीफर्जी एटीएस अधिकारी गिरफ्तारराजस्थान क्राइम न्यूज़राजस्थान ठगी का मामला
Next Article