• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Churu:सिद्धू मूसेवाला के कातिल का खुलासा! कुख्यात अपराधी की चूरू कोर्ट में पेशी, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन!

Sidhu Moosewala Murder Case:  बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जुड़े कुख्यात अपराधी अरशद को चूरू जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने पंजाब की तरनतारन जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। (Sidhu Moosewala Murder Case) मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के...
featured-img

Sidhu Moosewala Murder Case:  बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जुड़े कुख्यात अपराधी अरशद को चूरू जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने पंजाब की तरनतारन जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। (Sidhu Moosewala Murder Case) मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे चूरू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अरशद सरदारशहर के बुकलसर गांव का निवासी है और इस समय पंजाब की जेल में बंद था। पुलिस ने उसे 10 अक्टूबर 2024 के आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

हथियार तस्करी में शामिल होने का शक

दूधवाखारा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने NH-52 हाइवे से स्कॉर्पियो कार में सवार गांगीयासर निवासी शाहरुख को गिरफ्तार किया था। शाहरुख के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। जांच में खुलासा हुआ कि शाहरुख को कुख्यात अपराधी अरशद मैसेंजर के जरिए दिशा-निर्देश दे रहा था। अरशद का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल की गई कार के मालिक के तौर पर भी सामने आया था। इसी आधार पर अरशद को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

गैंगवार में भी शामिल रहा है अरशद

27 फरवरी 2023 को पंजाब की तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में गैंगवार हुई थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के दो आरोपी बदमाश—मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना—की मौत हो गई थी। इस झड़प में लॉरेंस गैंग के अरशद खान को भी चोटें आई थीं। अरशद पर सरदारशहर के थाने में फायरिंग, लूट, मारपीट समेत कई मामले दर्ज हैं। महज 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला अरशद फिलहाल पंजाब की जेल में बंद है।

लॉरेंस गैंग से जुड़े तार

अरशद का नाम लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस को शक है कि वह हथियार तस्करी में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा था। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और उसके बाद हुई घटनाओं में उसकी संलिप्तता के चलते पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:Bundi: पहले बनाते टेलीग्राम ग्रुप, फिर करते चैटिंग और लगा देते लाखों का चूना!बूंदी पुलिस ने पकड़ी शातिर

यह भी पढ़ें:दौसा में 5 साल का आर्यन लड़ रहा जिंदगी की जंग! 23 घंटे से बोरवेल में फंसा, अब हाईटेक मशीन से बना रहे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो