• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बूंदी में दर्दनाक सड़क हादसा!तेज रफ्तार कार की टक्कर से मां, बेटा और मासूम की मौत

Road Accident: (रियाजुल हुसैन)  सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर देशभर में लगातार गंभीर हादसों का कारण बन रहा है। हर दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं (Road Accident)जो परिवारों को असमय अपूरणीय क्षति...
featured-img

Road Accident: (रियाजुल हुसैन)  सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर देशभर में लगातार गंभीर हादसों का कारण बन रहा है। हर दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं (Road Accident)जो परिवारों को असमय अपूरणीय क्षति पहुंचा देती हैं। राजस्थान के बूंदी जिले में ऐसा ही एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है।

बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में पैच की बावड़ी के पास इंटूदा रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार एक मासूम सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कुंदन मीणा (15) अपनी मां कृष्णा (45) और मासूम दोहिते आरुष (3) के साथ अपने गांव उमर लौट रहे थे। यह परिवार देवली से लौट रहा था, जब तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलते ही हिंडोली सीओ अजीत मेघवंशी और थानाधिकारी पवन मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क पर पड़े घायलों को तुरंत हिंडोली सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार गाय से भी टकरा गई।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया नेशनल हाइवे 52 जाम

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 52 पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी, तहसीलदार कमलेश कुमार मीणा, थानाधिकारी पवन कुमार मीणा और एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और जाम खुलवाने की कोशिश में जुट गए।

यह भी पढ़ें:

डोटासरा का हमला! BJP-RSS पर बापू के अपमान का लगाया आरोप, बोले- ये इनकी सियासी चाल है!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो