Bikaner: बीकानेर में पुलिस और सेना के बीच छुपा हुआ सच! जवान की मारपीट के पीछे क्या है राज?
Police brutality Bikaner: बीकानेर के देशनोक में भारतीय सेना के एक जवान के साथ पुलिस ने मारपीट की है। जवान के सिर पर डंडों से जमकर वार किए गए। यह घटना ओरण परिक्रमा के दौरान उस समय हुई जब जवान और पुलिस के बीच विवाद हो गया। (Police brutality Bikaner) इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। जो जवान पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह शहीद जवान रामस्वरूप कस्वां का बड़ा भाई है, जो 25 सितंबर को अनंतनाग में शहीद हुए थे। रामस्वरूप कस्वां को शहीद का दर्जा दिलवाने के लिए बीकानेर में दो महीने पहले हाईवे जाम किया गया था।
देशनोक में ओरण यात्रा के दौरान हुआ विवाद
देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि गुरुवार शाम को जवान श्रीराम कस्वां करणी माता की ओरण यात्रा पर निकले थे। यात्रा के दौरान जेगला फांटे पर यातायात व्यवस्था की जा रही थी, जहां जवान और पुलिस के बीच विवाद हो गया। जवान ने पुलिस से सहयोग करने के बजाय अपनी गाड़ी नो एंट्री में लेकर जाने की कोशिश की। जब पुलिसकर्मी विजयपाल ने इसे रोका, तो जवान ने उनके साथ मारपीट की और महिला पुलिसकर्मी से भी धक्का-मुक्की की।
पुलिसकर्मी को लगी चोट, FIR दर्ज
पुलिसकर्मी विजयपाल को सिर में चोट आई और जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, जवान श्रीराम कस्वां ने भी घटना के संबंध में अपनी शिकायत दी है, जिसे लेकर जांच जारी है।
श्रीराम कस्वां के साथ पुलिस ने की मारपीट
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बीकानेर जिले के देशनोक में पुलिस द्वारा भारतीय सेना के जवान श्रीराम कस्वां के साथ किए गए मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संज्ञान लेने की मांग की है।
शहीद के भाई के साथ मारपीट
बेनीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “देशनोक पुलिस ने श्रीराम कस्वां के साथ मारपीट की और उनका सिर फोड़ दिया। यह घटना बेहद निंदनीय है।” श्रीराम कस्वां, जिनका भाई रामस्वरूप कस्वां 25 सितंबर को अनंतनाग में शहीद हुए थे, पुलिस के साथ हुए इस विवाद के बाद एफआईआर दर्ज करवाने के लिए देशनोक थाने पहुंचे हैं, लेकिन पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।
कड़े कदम उठाने की अपील
हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया कि इस गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
यह भी पढ़ें:
Banswara: भगवान बिरसा मुंडा जयंती…CM भजनलाल ने आदिवासी शहीदों को किया नमन, प्रतिभाओं का सम्मान
.