• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

झगड़े के दौरान धारदार हथियारों से युवक की जान गई... क्या है पूरा मामला?

land dispute: बीछवाल थाना क्षेत्र के कानासर छोटी ढाणी में शुक्रवार को एक जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा ( land dispute) हो गया। इस झगड़े में एक युवक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से...
featured-img

land dispute: बीछवाल थाना क्षेत्र के कानासर छोटी ढाणी में शुक्रवार को एक जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा ( land dispute) हो गया। इस झगड़े में एक युवक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

झगड़े के दौरान क्या हुआ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद को लेकर ग्रामीणों ने गांव के करणी माता मंदिर पर पंचायत बुलाई थी, जिसमें दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष के लोग पहले से ही हथियारों से लैस थे और उन्होंने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।

हमले में घायल और मृतक की पहचान

हमले में बजरंग कुम्हार नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले के दौरान बजरंग को बचाने आए सीताराम और राहुल को भी गंभीर चोटें आई हैं। मृतक के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया, जहां आज उसका पोस्टमार्टम होना था।

परिजनों और ग्रामीणों का धरना

मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाजपा नेता अशोक बोबरवाल ने धरने का नेतृत्व किया और कहा कि जब तक हत्या में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: देचू थाने में युवक की संदिग्ध मौत...भजनलाल सरकार ने सभी 24 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर!

यह भी पढ़ें: Bharatpur: 1986 से शुरू हुआ मां भगवती जागरण बना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो