• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Udaipur: उदयपुर में चाकूबाजी पर हंगामा...तेज स्पीड में बाइक चलाकर कट मारने पर हुआ विवाद !

Protest Against Stabbing Udaipur: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटना से तनाव हो गया। चाकूबाजी तेज स्पीड में बाइक चलाने और बाइक से कट मारने को लेकर हुए विवाद में हुई। चाकूबाजी से गुस्साए युवक के परिजनों ने...
featured-img

Protest Against Stabbing Udaipur: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटना से तनाव हो गया। चाकूबाजी तेज स्पीड में बाइक चलाने और बाइक से कट मारने को लेकर हुए विवाद में हुई। चाकूबाजी से गुस्साए युवक के परिजनों ने अस्पताल में काफी देर तक हंगामा किया(Protest Against Stabbing Udaipur)। आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। हालांकि देर रात पुलिस ने समझाकर मामला शांत करवा दिया।

बाइक से कट मारने पर हुआ विवाद, फिर चाकूबाजी

उदयपुर में चाकूबाजी की यह घटना सूरजपोल थाना इलाके में शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक युवक कालाजी-गोराजी से गुलाबबाग की तरफ आ रहा था। इस दौरान एक अन्य युवक तेज स्पीड से बाइक लेकर आया और गुलाबबाग की तरफ जा रहे युवक के सामने कट मारा। तेज स्पीड से बाइक चलाने और कट मारने पर युवक ने टोका, तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद युवक ने बाइक से कट मारने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें बाइकर युवक घायल हो गा।

चाकूबाजी में घायल युवक के परिजनों ने किया हंगामा

चाकूबाजी में घायल युवक को आसपास मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद घायल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चाकूबाजी की जानकारी मिलने पर अस्पताल में घायल के परिजन और अन्य लोगों की भीड़ लग गई। परिजन चाकूबाजी के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे। काफी देर तक अस्पताल में हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने लोगों को समझाकर शांत करवाया। तब जाकर हंगामा थमा।

यह भी पढ़ें:Maanesar Incident: क्या भजनलाल के बयान से कांग्रेस की लुटिया डूब जाएगी? मानेसर कांड में नया मोड़!

यह भी पढ़ें:Tonk Triple Talaq: ट्रिपल तलाक का दर्द, विवाहिता ने पति पर दर्ज कराई FIR

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो