Barmer: जानलेवा हमले में घायल प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने दिया धरना
Property Dealer Death Case Barmer: बाड़मेर में जानलेवा हमले में घायल प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए। 5 दिन पहले बाड़मेर में एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer Death Case Barmer) पर कुछ लोगों ने आपसी रंजिश में हमला कर दिया था। इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर गंभीर घायल हो गया। जिसके बाद उसे गुजरात रैफर किया गया था। मगर पांच दिन इलाज के बाद रविवार को प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
घर पर सोते प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला
प्रॉपर्टी डीलर पर 10 सितंबर को बाड़मेर के धनाऊ थाना इलाके के पूंजासर गांव में हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि पारिवारिक और राजनीतिक रंजिश की वजह से छह से ज्यादा आरोपियों ने घर पर सो रहे प्रॉपर्टी कारोबारी अहमद अली पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। अचानक हुए इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर गंभीर घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में गुजरात के मेहसाणा रैफर किया गया। जहां पिछले पांच दिन से उसका इलाज चल रहा था।
हमले में घायल प्रॉपर्टी कारोबारी की मौत से आक्रोश
प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों का कहना है कि गुजरात में इलाज के दौरान रविवार को प्रॉपर्टी कारोबारी की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों के धरने पर बैठने के बाद पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों ने उनको समझाया, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। DSP कृतिका यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस की ओर से 9 लोगों को डिटेन किया गया है। दोनों पक्षों के बीच पुराना झगड़ा था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें :Child Thief Kota: सावधान, कोटा में घूम रही बच्चा चोर गैंग ! लोग बोले- बच्चे को ले जाते पकड़ा, पुलिस का इनकार
यह भी पढ़ें :Tantrik Raped Girl Sanchore: तांत्रिक ने बच्ची को दिखाया तंत्र विद्या का डर ! कमरे में बंद कर किया दुष्कर्म