प्रिसिंपल पर छात्रा से 'गंदी बात' करने के आरोप, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित, जांच जारी
Principal Suspended Bundi: बूंदी। जिले के सरकारी स्कूल में छात्रा से गंदी बात करने के आरोप लगने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। शिक्षा विभाग ने स्कूल के प्रिंसिपल श्योजीलाल मीणा को निलंबित(Principal Suspended Bundi) कर दिया है। वहीं मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है। जो पूरे मामले की जांच के बाद रिपोर्ट पेश करेगी। इस मामले में छात्रा के परिजनों की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
प्रिंसिपल पर छात्रा से गंदी बात करने के आरोप
कस्बे के सीनियर सैकंडरी स्कूल परिसर में 68वीं खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के बाद छात्रा से अशोभनीय बात करने का मामला सामने आया था। इसको लेकर स्कूल में तीन घंटे तक हंगामा हुआ। छात्रा ने परिजनों को बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य अश्लील बात करते हैं। इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ स्कूल भी पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। छात्रा के परिजनों ने इस मामले में पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंचा। जिसके बाद घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है।
स्कूल प्रधानाचार्य निलंबित, मामले की जांच जारी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अब स्कूल के प्रधानाचार्य श्योजीलाल मीणा को निलंबित कर दिया है। उनका मुख्यालय बीकानेर किया गया है। इसके अलावा CDEO डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। जिसमें तालेड़ा CBEO अर्चना तंवर और तीन सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल हैं। फिलहाल कमेटी इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के OSD सतीश गुप्ता ने भी स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
शिक्षा मंत्री के OSD ने ली घटना की जानकारी
शिक्षा मंत्री के OSD सतीश गुप्ता का कहना है कि DEO से घटना की जानकारी ली है। जांच कमेटी जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। तालेड़ा CBEO ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाने से मामले की FIR मांगी गई है। संबंधित पक्षों के बयान भी लिए गए हैं। कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट CDEO को सौंपेगी। इसके रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :भीलवाड़ा के शाहपुरा में तनाव ! गणपति विसर्जन के बाद पांडाल में मिले जानवर के अवशेष, बाजार बंद
यह भी पढ़ें :"पलटूराम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर..." 7 महीने में बदले शिक्षा विभाग के 7 फैसले, जोधपुर की
.