राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान पुलिस में अनोखा मामला! भिवाड़ी SP की लोकेशन ट्रैस कर रहे थे विभाग के पुलिसकर्मी...उठे गंभीर सवाल

Policemen Spying Bhiwadi SP Rajasthan: भिवाड़ी। राजस्थान पुलिस में अनोखा मामला सामने आया है। राजस्थान के भिवाडी जिले की SP ज्येष्ठा मैत्रेयी की जासूसी करवाई जा रही थी। (Policemen Spying Bhiwadi SP Rajasthan) यह जासूसी सीक्रेट जासूस नहीं...बल्कि भिवाड़ी साइबर...
12:45 PM Oct 08, 2024 IST | Rajasthan First

Policemen Spying Bhiwadi SP Rajasthan: भिवाड़ी। राजस्थान पुलिस में अनोखा मामला सामने आया है। राजस्थान के भिवाडी जिले की SP ज्येष्ठा मैत्रेयी की जासूसी करवाई जा रही थी। (Policemen Spying Bhiwadi SP Rajasthan) यह जासूसी सीक्रेट जासूस नहीं...बल्कि भिवाड़ी साइबर सेल के कुछ पुलिसकर्मी ही कर रहे थे। इस बीच IPS ज्येष्ठा मैत्रेयी को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं, अब पुलिस हेडक्वार्टर मामले की जांच करेगा।

SP की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रहे थे पुलिसकर्मी

राजस्थान के भिवाड़ी जिले की पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी की जासूसी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसपी का कहना है कि विभाग में काम कर रहे कुछ पुलिसकर्मी ही उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। 6 अक्टूबर को मुझे इस बात की भनक लगी। इसके बाद जांच में पता चला कि लोकेशन ट्रेस की जा रही है। इसके बाद इस मामले में साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है।

साइबर सेल इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

SP ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन ट्रेस करने के मामले में जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, वे साइबर सेल के जरिए लोकेशन ट्रेस कर रहे थे। जिसका पता लगने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय को पूरी जानकारी भेजी है। अब पुलिस मुख्यालय की ओर से मामले की जांच शुरू की गई है। पुलिस मुख्यालय की जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसमें कहीं और भी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका तो नहीं थी।

किसके इशारे पर की गई IPS ज्येष्ठा मैत्रेयी की जासूसी?

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी पर नजर रखने के मामले में पुलिसकर्मियों को सस्पेंड तो कर दिया गया है। मगर अभी तक यह सामने नहीं आ पाया कि आखिर IPS ज्येष्ठा मैत्रेयी की जासूसी किसके इशारे पर की जा रही थी ? SP की हर गतिविधि पर नजर रखने की वजह क्या थी? फिलहाल PHQ की टीम इन सभी सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है। ज्येष्ठा मध्यप्रदेश के गुना की रहने वाली हैं। भिवाड़ी SP बनने से पहले वह भीलवाड़ा में एसपी और जयपुर क्राइम ब्रांच में DCP भी रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:Kota: वर्षा बिश्नोई लेती थी कॉम्पीटिशन एग्जाम पास कराने का ठेका ! 7 महीने की तलाश के बाद पुलिस ने कैसे दबोचा ?

यह भी पढ़ें:Bikaner: मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं...50 लाख रुपए दो नहीं तो...! गैंगस्टर ने फिर धमकाया

Tags :
Bhiwadi NewsIPS Jyestha MaitreyiPolicemen Spying Bhiwadi SP RajasthanRajasthan Newsभिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की जासूसीभिवाड़ी न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article