राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Karauli Crime: जौल-डौरावली दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद पूछताछ जारी

Karauli Crime: करौली। टोडा भीम थाना पुलिस ने जौल-डौरावली में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का कोर्ट में पेश करके अस्पताल में मेडिकल कराया है। इसके पहले पुलिस ने...
09:36 PM May 14, 2024 IST | Prashant Dixit

Karauli Crime: करौली। टोडा भीम थाना पुलिस ने जौल-डौरावली में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का कोर्ट में पेश करके अस्पताल में मेडिकल कराया है। इसके पहले पुलिस ने आरोपी का टोडा भीम में जुलूस निकाला और अपराधियों को संदेश दिया था। अब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में पुलिस गिरफ्तारी कर चुकी है।

जौल-डौरावली में डबल मर्डर

टोडा भीम डीएसपी मुरारी लाल मीणा (Karauli Crime) ने बताया गंगापुर सिटी एसपी सुजीत शंकर के आदेशानुसार वांटेड फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का सुपरविजन एएसपी राकेश राजौरा और टोडा भीम डीएसपी मुरारीलाल मीणा कर रहे है। टोडा भीम थाना पुलिस ने क्षेत्र के जौल-डौरावली गांव में लगभग पांच सप्ताह पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जयपुर से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जगदीश छोटू मीणा पुत्र जगमोहन मीणा निवासी जौल को जयपुर के नायला (Karauli Crime) से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का कोर्ट में पेश करके अस्पताल में मेडिकल कराया है। जिसके पहले पुलिस ने आरोपी का टोडा भीम में जुलूस निकाला और अपराधियों को संदेश दिया था। अब पुलिस टीम आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। जिससे साथ ही पुलिस द्वारा मामले में अन्य कार्रवाई की जा रही है।

डीएसपी मुरारीलाल मीणा का बयान

इस घटना में शामिल आरोपी अनिल पुत्र मुरारीलाल मीणा (Karauli Crime) उम्र 31 वर्ष निवासी शंकरपुर थाना बालघाट को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। तो वही घटना में शामिल अन्य दो आरोपी फरार चल रहे है। जिनको पुलिस तलाश रही है। डीएसपी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि 8 अप्रैल 2024 को टोडा भीम थाना क्षेत्र के जौल में तेजराम ग्राम डौरावली में बलराम की आरोपियों द्वारा रात्रि के समय घर में घुसकर दर्दनाक हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़े: जयपुर में बच्चे को लगा साढ़े 17 करोड़ का इंजेक्शन, करीब 23 महीने के हृदयांश को मिली संजीवनी

यह भी पढ़े: किशनगढ़ में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद, बारां में भी बदमाश...

Tags :
Jaul Dauravali Double MurderJaul Double MurderKarauli CrimeKarauli Double MurderRajasthan Karauli Double Murderकरौली क्राइमकरौली डबल मर्डरजौल डबल मर्डरजौल डौरावली डबल मर्डरराजस्थान करौली डबल मर्डर
Next Article