राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pali News: अकाउंटेंट ने 3 करोड़ का किया गबन, साथियों के खाते में ट्रांसफर किए रुपए, 5 गिरफ्तार...

Pali News: पाली। राजस्थान के पाली जिले से एक गबन का मामला सामने आया है। जहां अकाउंटेंट ने फर्जी एंट्री कर करीब 3 करोड़ रुपए का गबन कर लिया। पाली शहर के फैक्ट्री के अकाउंटेंट ने फर्जी एंट्री कर करीब...
10:01 AM Jul 30, 2024 IST | Rajasthan First

Pali News: पाली। राजस्थान के पाली जिले से एक गबन का मामला सामने आया है। जहां अकाउंटेंट ने फर्जी एंट्री कर करीब 3 करोड़ रुपए का गबन कर लिया। पाली शहर के फैक्ट्री के अकाउंटेंट ने फर्जी एंट्री कर करीब 3 करोड़ रुपए अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब डायरेक्टर को इस बात का पता लगा तो उसने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने एकाउंटेंट समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे रिमांड के दौरान गबन किए गए रुपए बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

पांच लोगों को किया गिरफ्तार

मामले को लेकर सीओ पाली ग्रामीण रतन देवासी ने बताया कि एकाउंटेंट आतुल लाहोटी, चिराग, मोहित, विकास और विशाल को गिरफ्तार किया है। अकाउंटेंट आतुल लाहोटी ने फर्जी एंट्री कर अपने परिचितों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर गबन किया है।

चार साल से कर रहा था एकाउंट का काम

बता दें कि अकाउंटेंट आतुल लाहोटी फैक्ट्री में करीब 4 साल से एकाउंटेंट पद पर कार्य कर रहा था। आद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि शहर के वीडी नगर निवासी तन्मय गोगड़ ने थाने आकर मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने पताया कि पाली के पाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज टू में स्थित श्री गणेश प्रिंट फेब प्राइवेट लिमिटेड और बीबी शाह प्राइवेट लिमिटेड के वे डायरेक्टर है। दोनों फैक्ट्री की देनदारी, व्यापारियों के सस्पेंस खाते, छूट बटाव खातों तथा सेल्स इन्सेन्टिव से संबंधित सभी आतुर लाहोटी देखता है। जो पिछले करीब चार साल से उनके यहां काम कर रहा है।

खातों की जांच करने पर मामला आया सामने

रिपोर्ट में डायरेक्टर ने बताया कि 16 जून 2024 को कंपनी के खातों की जांच की जा रही थी। इस दौरान सामने आया कि बकाया राशि का तकाजा देते हुए महाराष्ट्र के लातुर स्थित रॉयल गारमेंट के खाते में 4 लाख 60 हजार 780 रुपए डेबिट किए गए है। जो उनको संदिग्ध लगी, क्योकि उनका रॉयल गारमेंट नाम की किसी भी फर्म से व्यापार के सिलसिले में किसी भी तरह का कोई लेन-देन नहीं था। जब इसको लेकर अकाउंटेंट से पूछा तो वह टाल मटोली करने लगा और बिजी रहने की बात कहकर बात टालता रहा।

जिनके खाते में ट्रांसफर किए उनको भी पकड़ा

रिपोर्ट में बताया कि अकाउंटेंट ने बीबी शाह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से विजय कुमार भवलानी, मोहित कुमार जैन, जगजीवनराम, विशाल पारीक, चिराग जैन, डियान प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड, द रॉयल स्टे लग्जरीयस होस्टल एवं पीजी, डील बाजार, रॉयल मेरेडियन लिविंग को गत 3 सालों में 1 करोड़ 21 लाख 13 हजार 467 रुपए का फर्जी भुगतान कर दिया। इसके अलावा श्री गणेश प्रिंट फेब प्राइवेट लिमिटेड फर्म से 1 करोड़ 51 लाख 26 हजार 40 रुपए का फर्जी भुगतान किया। दोनों फर्मों से आरोपी ने करीब 2 करोड़ 72 लाख 39 हजार 507 रुपए का फर्जी खातों में भुगतान किया। जिनसे उनका कोई व्यापारी लेना-देना नहीं था। इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की और गबन के मुख्य आरोपी अकाउंटेंट आतुल लाहोटी और जिनके एकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े- Alwar Gangrape News: छत पर नहाती हुई नाबालिग बहन का बनाया अश्लील वीडियो, फिर किया रेप, बाद में दो साथियों को भी बुलाया...

Bikaner Model Death: मॉडल की हत्या या आत्महत्या? अभी तक नहीं हुआ खुलासा, युवक को नहीं आया होश

Tags :
fraud newsleatest pali newsPali newspali news in hindiRajasthan Crime NewsRajasthan NewsRajasthan News in Hindiपाली क्राइम समाचारपाली समाचारपाली समाचार हिंदी
Next Article