राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pali Crime News : हत्या को हादसा बता रहा था पति, चोटों से खुला राज, पति के साथ देवर भी गिरफ्तार

Pali Crime News : पाली। जिस पति के साथ जीवन का हर सुख-दुख बांटने की कसमें खाईं थीं, उसी पति ने महज कुछ रुपयों की चोरी के शक में पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर जान ले ली। आरोपी इतना...
06:34 PM May 22, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Pali Crime News : पाली। जिस पति के साथ जीवन का हर सुख-दुख बांटने की कसमें खाईं थीं, उसी पति ने महज कुछ रुपयों की चोरी के शक में पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर जान ले ली। आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने इस वारदात को हादसे की शक्ल देने की कोशिश भी की। मगर कानून के लंबे हाथ उस तक पहुंच ही गए।

हत्या को हादसा बताने की कोशिश

पुलिस के मुताबिक 20 मई की शाम करीब 5 बजे 28 साल की यशोदा को उसका पति दिलीप प्रजापत अस्पताल लेकर पहुंचा। उसने डॉक्टर को बताया कि नया गांव ओम हॉस्पिटल के पास बाइक से नीचे गिरने से उसकी पत्नी घायल हो गई है। मगर जब डॉक्टर्स ने जांच की तो लड़की के शरीर पर कई जगह मारपीट के निशान मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।

मृतका की मां ने पुलिस को दी शिकायत

पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर्स से मृतका के शरीर पर मिले चोटों के निशान को लेकर बात की। इसके बाद पति से भी पूछताछ की गई। इस बीच मृतका की मां ने भी पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया गया कि मृतका के पति दिलीप ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की और हत्या के बाद इसे हादसे की शक्ल देने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : Karauli Crime News : मूक बधिर बच्ची को किसने जलाया ? मां बोली- मरने से पहले इशारों में सब बताया, पुलिस सुन ही नहीं रही

पति-देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने की प्रभारी अनिता रानी का कहना है कि पत्नी की हत्या के इस चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी पति दिलीप प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वारदात के बाद घर में बिखरे खून को साफ करने और खून से सने मृतका के कपड़े छुपाने के आरोप में मृतका के देवर गोपाल प्रजापत को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : Jhalawar Crime news : आखिर क्यों मां ने ली दो मासूम बच्चों की जान, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान?

यह भी पढ़ें : Soldiers Baking Papad on hot sand गर्मी का सितम : रेत पर पापड़ सेंक रहे जवान, वायरल हुआ वीडियो

Tags :
Crime' NewsLatest NewsPali Crime newsRajasthan News
Next Article