राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pali: झूठी निकली लूट की कहानी ! ट्रक ड्राइवर ने ही दोस्तों के साथ रची थी 49 लाख की लूट की साजिश

पाली के सोजत थाना इलाके में 49 लाख की लूट की वारदात झूठी निकली। ट्रक ड्राइवर ने ही इसकी साजिश रची थी।
01:11 PM Oct 29, 2024 IST | Rajasthan First

Pali Crime News: जय थवानी। राजस्थान के पाली के सोजत थाना इलाके में 49 लाख की लूट की वारदात झूठी निकली। (Pali Crime News) पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ने ही पैसों की तंगी की वजह से यह कहानी गढ़ी और फिर दोस्तों के साथ खुद ही ट्रक में तोड़फोड़ कर 49 लाख रुपए लूट ले जाने की वारदात होना बता दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इसके चार साथी भी पकड़ लिए गए हैं।

ट्रक चालक ने ही रची 49 लाख की लूट की साजिश

पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में सोजत बिलाड़ा स्टेट हाई-वे 62 पर गुजरात उँझा से जीरा की फसल बेच कर आ रहे ट्रक चालक से 49 लाख 51 हजार 500 रूपये की लूट का मामला सामने आया था। जिसका पुलिस ने तीन दिन में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक सहित पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के मुताबिक लूट का मास्टर माइंड ट्रक चालक ही है, उसने दोस्तों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।

ट्रक ड्राइवर ने पुलिस के सामने उगला राज

पाली SP चूनाराम जाट के मुताबिक ट्रक चालक सुरश गुर्जर ने दोस्तों के साथ साजिश रचने के बाद प्लान के मुताबिक अटपड़ा गांव के पास बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा लूट की सूचना सोजत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए। मगर पड़ताल के बाद पुलिस को ड्राइवर पर ही शक हुआ। इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि पैसों की कमी की वजह से वह शौक पूरे नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसने लूट की साजिश रची।

पहले भी कर चुके लूट की नाकाम कोशिश

पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरेश और उसके दोस्तों ने इससे पहले भी जीरा बेचकर वापस आ रहे तीन ट्रकों से लूट की कोशिश की। मगर तीनों ही वारदात में आरोपी नाकाम रहे। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने अपने साथ ही वारदात की कहानी गढी। मगर पुलिस ने उसकी साजिश का पता लगा लिया। इस मामले में सुरेश सहित उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा का सस्पेंस? मंत्री पटेल का बड़ा खुलासा और ईमानदारी की गारंटी!

यह भी पढ़ें:रेलयात्री कृपया ध्यान दें! दिवाली पर टिकट बुकिंग करवाने से पहले ये जरूर पढ़ें..इस दिन बंद मिलेगा काउंटर 

Tags :
Pali Crime newsPali newsRajasthan Newsपाली क्राइम न्यूजपाली न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article