Pali: डॉक्टर का हाथ तोड़ा, महिला डॉक्टर से बदसूलकी...10 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं
Pali Crime News: राजस्थान के पाली जिले के बुसी गांव में मरीज को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र आए कुछ लोगों ने डॉक्टर से मारपीट कर उनका हाथ तोड़ दिया। (Pali Crime News) महिला डॉक्टर से भी बदसलूकी की। डॉक्टर्स ने इसकी शिकायत पुलिस को की। मगर 10 दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिससे अब डॉक्टर्स में आक्रोश है और उन्होंने 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
डॉक्टर दंपति से मारपीट
यह मामला पाली के गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के बुसी गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है। जहां कार्यरत डॉक्टर और उनकी पत्नी के साथ मरीज के साथ आए गांव के ही तीन लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट में डॉक्टर के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर की पत्नी से भी बदसलूकी की। जिसकी शिकायत डॉक्टर दंपति की ओर से तुरंत ही पुलिस को भी दी गई।
कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश
पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बावजूद 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते चिकित्सकों में आक्रोश है। बुधवार को बांगड़ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर्स ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा को ज्ञापन सौंप कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर डॉक्टर ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी।
डॉक्टर बोले- धमका रहे आरोपी
पीड़ित डॉक्टर नरेन्द्र कुमार मौर्य का कहना है कि उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र आए मरीज को विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी। इसी बात पर उनके साथ आए लोग भड़क गए और उन्होंने मारपीट कर दी। यह घटना 2 नवंबर की है, मगर अभी तक इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से चिकित्सकों में आक्रोश है। डॉक्टर के मुताबिक आरोपी उन्हें अभी भी धमका रहे हैं।
यह भी पढ़ें:कभी पुलिस से हाथापाई, कभी SDM से गुंडागर्दी, कौन है देवली-उनियारा से चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान बोले! पैसे देकर वोट डलवाने की साजिश, राजस्थान उपचुनाव में हंगामा!"
.